PAK vs UAE Live Streaming: एशिया कप 2025 में 17 सितंबर की शाम को बड़ा मुकाबला खेला जाना है. ग्रुप-ए के मुकाबले में पाकिस्तान की भिड़ंत यूएई के साथ होनी है. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच में जीत का स्वाद चखा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्लेऑफ का टिकट दांव पर होने वाला है. इस मैच में हार का मुंह देखने वाली टीम का टूर्नामेंट से बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा.
यही वजह है कि इस मुकाबले पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं. पाकिस्तान को आखिरी मैच में टीम इंडिया के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा था. आइए आपको बताते हैं पाकिस्तान बनाम यूएई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप सोनी लिव ऐप के अलावा कहां उठा सकेंगे.
दांव पर सुपर 4 का टिकट
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था. टीम ने ओमान को 93 रनों से हराया था. हालांकि, इसके बाद सलमान आगा की सेना को टीम इंडिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी. भारत के खिलाफ टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था, जबकि गेंदबाजों ने भी नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. दूसरी ओर, यूएई को पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 9 विकेट से हार का मुंह देखा पड़ा था.
ये भी पढ़ें:- ‘शोर मचाने दो, फर्क नहीं…’, No Handshake विवाद पर BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी, PAK को दिया करारा जवाब
मगर टीम ने जोरदार कमबैक करते हुए ओमान को 42 रनों से रौंदा था. अब पाकिस्तान और यूएई के दो-दो पॉइंट हैं और दोनों टीमों की भिड़ंत 17 सितंबर को दुबई के मैदान पर होना है. इस मुकाबले का समीकरण सीधा सा है. पाकिस्तान और यूएई में से जो भी जीत दर्ज करेगा उसको सुपर 4 का टिकट मिल जाएगा. वहीं, हार का मुंह देखने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा.
सोनी लिव के अलावा कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप सोनी लिव ऐप पर ले ही सकेंगे. हालांकि, अगर आपके पास सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आप फैन कोड ऐप को डाउनलोड करके इस पर भी पाकिस्तान बनाम यूएई मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव का ACC को बड़ा मैसेज! फाइनल को लेकर रख दी ये शर्त
वहीं, लाइव टेलीकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे. हालांकि, हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी को एशिया कप से हटने की धमकी दी है. टीम ने मैच से एक दिन पहले होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी कैंसिल कर दिया था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच खेलने उतरती है या नहीं.