PAK Player Unable Speak English: हांगकांग सिक्सेस 2025 का खिताब पाकिस्तान ने अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में कुवैत का सामना किया था और बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ वो छठी बार हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट जीतने में सफल हुए. इस प्रतियोगिता को जीतने के बावजूद पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर जमकर बेइज्जती हो रही है. पूरी दुनिया के फैंस पाक प्लेयर्स और उनके ट्रांसलेटर का मजाक उड़ा रहे हैं. हमेशा से ही पाकिस्तान अपनी अंग्रेजी के लिए ट्रोल हो रहा है और उन्होंने एक बार फिर अपनी नाक कटा ली है.
पाकिस्तान ने फाइनल में कुवैत को हराया
हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान और कुवैत के बीच 9 नवंबर को फाइनल हुआ था. पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 135 रन बनाए. अब्बास अफरीदी ने 52 रन की शानदार पारी खेली और अब्दुल समद ने 42 रन बनाए. कुवैत को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य मिला था और वो 92 पर ही ऑलआउट हो गए. माज सदाकत ने इसी बीच पाक के लिए 3 विकेट झटके और 43 रन से जीत अपने नाम कर ली.
पाकिस्तान की प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हुई बेइज्जती
पाक टीम हांगकांग सिक्सेस की ट्रॉफी उठाकर काफी खुश थी. हालांकि, प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उनकी बेइज्जती हो गई. उनका इंटरव्यू हुआ और इसी बीच पाक कप्तान अब्बास अफरीदी से इंग्लिश में सवाल पूछा गया. हालांकि, उन्होंने इंग्लिश में जवाब नहीं दिया और उनके साथ आए ट्रांसलेटर ने भी नाक कटाई. वो भी पाक खिलाड़ी की बात सही तरह से बोल नहीं पाए और बीच-बीच में अटक गए. इसी वजह से वो सभी के बीच हंसी का पात्र बन चुके हैं.
आप नीचे ये वीडियो देख सकते हैं:
Trust me he is the GM Media of PCB, currently serving as the team’s translator at the Hong Kong tournament. Ironically, his original posting was in the PCB archives department. I still remember once he accompanied a top Pakistan cricketer to a presentation ceremony. When they… pic.twitter.com/BzYpZ1fwoS
— Sanaullah Khan (@Sanaullahpaktv) November 9, 2025
ये भी पढ़ें:- मामूली ट्रॉफी जीतकर हार्दिक पांड्या का मजाक उड़ा रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी! पहले की नकल, अब हो रहे ट्रोल
पाक कप्तान को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. उन्होंने बल्ले से अपना कमाल दिखाया और 5 मैचों में 142 रन बनाए. उन्होंने 47.33 के औसत से रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 330.23 का रहा. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 18 छक्के जड़े. इसी वजह से उन्हें फाइनल में मैन ऑफ द मैच और प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला.
ये भी पढ़ें:- कैसे लगे 8 गेंद पर 8 छक्के? रणजी ट्रॉफी में नामुमकिन को मुमकिन बनाने वाले आकाश चौधरी ने उठाया राज से पर्दा










