PAK Unlikely Pull Out: भारत ने 14 सितंबर 2025 को पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की. एशिया कप 2025 में ये भारत की दूसरी जीत रही. इसके बाद भारतीय टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और चीजें बिगड़ गई. नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने ICC से शिकायत की थी और टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की धमकी तक दे दी थी. अब PCB के एक सोर्स ने बताया कि पाकिस्तान टीम प्रतियोगिता से नाम पीछे नहीं लेगी. पाक लगातार दुनिया भर में खुद को शर्मिंदा करा रहा है.
ICC के फैसले के बाद PCB का यू-टर्न
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी बेइज्जती करा ली है. PCB के एक सोर्स ने बताया कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपना नाम वापस नहीं लेगी, क्योंकि उन्हें पैसों के मामले में तगड़ा नुकसान होगा. टीओआई से बात करते हुए PCB के सोर्स ने कहा, ‘इस बात की संभावना बेहद कम है कि एशिया कप से PCB नाम वापस लेगी. अगर हम ऐसा करते हैं, तो फिर जय शाह के नेतृत्व वाला ICC आगे जाकर PCB पर भारी जुर्माना लगाएगा. ये एक ऐसी चीज है, जो बोर्ड नहीं झेल सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सभी स्टेडियम रेनोवेट हुए थे और इसी कारण पाकिस्तान की पैसों के मामले में स्थिति ठीक नहीं है.’
Handshake row: Pakistan unlikely to pull out of the Asia Cup – PCB source pic.twitter.com/Rm2d9tjOmv
— Gags (@CatchOfThe40986) September 16, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद पर आखिर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई कानून नहीं…
पाकिस्तान लगातार हो रहा शर्मसार
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने पूरे मैच में डॉमिनेट किया और 7 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम कर ली. मैदान पर पाक को शर्मिंदा करने के बाद भारत ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. उन्होंने फिर से पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया. हैंडशेक नहीं होने के कारण PCB को अच्छा नहीं लगा. बाद में पता चला कि टॉस के दौरान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने का निर्देश दिया था.
इसी वजह से PCB ने ICC को मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उनके हित में निर्णय नहीं आया, तो वो टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेंगे. बता दें कि ICC ने ऑफिशियल तौर पर पाकिस्तान की मांग को ठुकरा दिया है. अब धमकी देने के बावजूद PCB संभावित तौर पर टूर्नामेंट से नाम वापस नहीं ले रहा है. उन्होंने ऐसा करके फिर खुद को बेइज्जती करा ली है.
🚨 BREAKING: ICC has officially 𝐫𝐞𝐣𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 PCB's demand to replace match referee Andy Pycroft at the ongoing #AsiaCup2025 pic.twitter.com/gO1uYQT4X1
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 16, 2025
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: पाकिस्तान फिर हुआ सरेआम ‘बेइज्जत’, No Handshake विवाद के बाद ICC ने ठुकराई PCB की मांग