---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: टीम इंडिया से हार के बाद 2 दिन में ‘चौथी’ बार शर्मिंदा पाकिस्तान, ICC शिकायत मामले में लिया बड़ा U-TURN!

PAK Stance After ICC Decision: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. टीम इंडिया के प्लेयर्स ने पाक से हाथ नहीं मिलाया. PCB ने ICC से मैच रेफरी को एशिया कप से हटाने के लिए कहा था. उन्होंने मांग की थी कि ऐसा नहीं हुआ, तो वो टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेंगे लेकिन अब पाक ने यू-टर्न ले लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 16, 2025 14:28
Pakistan's U Turn
फिर शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान

PAK Unlikely Pull Out: भारत ने 14 सितंबर 2025 को पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की. एशिया कप 2025 में ये भारत की दूसरी जीत रही. इसके बाद भारतीय टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और चीजें बिगड़ गई. नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने ICC से शिकायत की थी और टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की धमकी तक दे दी थी. अब PCB के एक सोर्स ने बताया कि पाकिस्तान टीम प्रतियोगिता से नाम पीछे नहीं लेगी. पाक लगातार दुनिया भर में खुद को शर्मिंदा करा रहा है.

ICC के फैसले के बाद PCB का यू-टर्न

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी बेइज्जती करा ली है. PCB के एक सोर्स ने बताया कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपना नाम वापस नहीं लेगी, क्योंकि उन्हें पैसों के मामले में तगड़ा नुकसान होगा. टीओआई से बात करते हुए PCB के सोर्स ने कहा, ‘इस बात की संभावना बेहद कम है कि एशिया कप से PCB नाम वापस लेगी. अगर हम ऐसा करते हैं, तो फिर जय शाह के नेतृत्व वाला ICC आगे जाकर PCB पर भारी जुर्माना लगाएगा. ये एक ऐसी चीज है, जो बोर्ड नहीं झेल सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सभी स्टेडियम रेनोवेट हुए थे और इसी कारण पाकिस्तान की पैसों के मामले में स्थिति ठीक नहीं है.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद पर आखिर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई कानून नहीं…

---विज्ञापन---

पाकिस्तान लगातार हो रहा शर्मसार

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने पूरे मैच में डॉमिनेट किया और 7 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम कर ली. मैदान पर पाक को शर्मिंदा करने के बाद भारत ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. उन्होंने फिर से पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया. हैंडशेक नहीं होने के कारण PCB को अच्छा नहीं लगा. बाद में पता चला कि टॉस के दौरान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने का निर्देश दिया था.

इसी वजह से PCB ने ICC को मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उनके हित में निर्णय नहीं आया, तो वो टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेंगे. बता दें कि ICC ने ऑफिशियल तौर पर पाकिस्तान की मांग को ठुकरा दिया है. अब धमकी देने के बावजूद PCB संभावित तौर पर टूर्नामेंट से नाम वापस नहीं ले रहा है. उन्होंने ऐसा करके फिर खुद को बेइज्जती करा ली है.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: पाकिस्तान फिर हुआ सरेआम ‘बेइज्जत’, No Handshake विवाद के बाद ICC ने ठुकराई PCB की मांग

First published on: Sep 16, 2025 02:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.