T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास संयुक्त रूप से है. कई देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. वहीं नामीबिया ने टी-20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नामीबिया टी-20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने वाली 16वीं बन गई है. नामीबिया की टीम अब भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप में जलवा दिखाने के लिए तैयार है.
नामीबिया से पहले, 15 टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टिकट पहले ही बुक कर चुकी हैं. अब इस कड़ी में नामीबिया भी शामिल हो गई है. 20 टीमों के इस टूर्नामेंट के आखिरी तीन टीमें एशिया और पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर के जरिए अपनी जगह बनाएंगी, जो 8 अक्टूबर से ओमान में शुरू होगा. जापान, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कतर, समोआ और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें इन तीन स्थानों के लिए भिड़ेंगी.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की पूरी सूची
भारत (मेजबान), श्रीलंका (मेजबान), अफगानिस्तान (सुपर आठ), ऑस्ट्रेलिया (सुपर आठ), बांग्लादेश (सुपर आठ), इंग्लैंड (सुपर आठ), दक्षिण अफ्रीका (सुपर आठ), वेस्टइंडीज (सुपर आठ), संयुक्त राज्य अमेरिका (सुपर आठ), पाकिस्तान (आईसीसी रैंकिंग), न्यूजीलैंड (आईसीसी रैंकिंग), आयरलैंड (आईसीसी रैंकिंग), कनाडा (अमेरिका क्षेत्रीय फाइनल), नीदरलैंड (यूरोप क्षेत्रीय फाइनल), और इटली (यूरोप क्षेत्रीय फाइनल), नामीबिया (अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल).
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: फाइनल की हार को नहीं भुला पा रहे हैं पाकिस्तानी, अब दिग्गज खिलाड़ी की दिखी बौखलाहट
तंजानिया को हराकर किया क्वालीफाई
नामीबिया ने तंजानिया को 63 रनों से हराया और टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टिकट बुक कर ली. इस मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए थे, जिसके जवाब में तंजानिया 111 रनों पर सिमट गई. नामीबिया की ओर से गेरहार्ड इरासमस ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 55 रन बनाए, जबकि जेजे स्मिट के बल्ले से 43 गेंदों में 61 रन निकले. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए तंजानिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रनों पर सिमट गई. तंजानिया की ओर से अभिक पटवा ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों में 31 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल