Mohammad Siraj: 4 अगस्त 2025 की तारीख मोहम्मद सिराज के लिए यादगार बन गई। ओवल के मैदान पर मियां भाई ने वो कर दिखाया, जो सदी में शायद एक बार देखने को मिलता है। क्रिकेट के मैदान पर चमत्कार होने की बात तो हर किसी ने सुनी है, लेकिन पांचवें टेस्ट में यह चमत्कार सभी ने अपनी आंखों से देख लिया।
यह करिश्मा सिराज की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर हुआ। उन्होंने दूसरी पारी में पंजा खोलते हुए पांच विकेट झटके, जबकि मैच में सिराज ने 9 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, जीत के जश्न में डूबे सिराज से जब लॉर्ड्स की हार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजेदार जवाब से महफिल लूट ली।
सिराज ने जवाब से लूटी महफिल
मोहम्मद सिराज कप्तान शुभमन गिल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। जीत के सवालों के बीच जब सिराज से लॉर्ड्स में मिली हार को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया। सिराज ने कहा, “हार चुभती है। ब्रेकअप का भी दुख होता है।” सिराज ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में जीत को लेकर बहुत भरोसा था। उन्होंने कहा, “मैं इस टेस्ट मैच को काफी हाई रेट करना चाहूंगा। हमने कमाल की लड़ाई लड़ी। ड्रेसिंग रूम में जीतने का बहुत भरोसा था।”
सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में आउट होने और हैरी ब्रूक का कैच छूटने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “लॉर्ड्स, हैरी ब्रूक का कैच… मेरे साथ ही ऐसा क्यों। मुझे लगा था कि ऊपरवाले ने मेरे लिए कुछ अच्छा सोचा होगा।” चौथे दिन ब्रूक का कैछ छोड़ने के बाद विलेन बनते नजर आ रहे सिराज पांचवें दिन अपनी गेंदबाजी से हीरो बन गए।
मियां भाई का यादगार स्पेल
पांचवें दिन सिराज ने पहले जेमी स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने जेमी ओवरटन को भी 9 रनों के स्कोर पर चलता किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को क्लीन बोल्ड करते हुए इंग्लैंड को 9वां झटका दिया। इसके बाद टूटे हाथ के साथ क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे। मगर वोक्स से ज्यादा खतरा गस एटकिंसन से था। एटकिंसन हर गेंद पर बल्ला घूमा रहे थे, मगर सिराज ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हुए एटकिंसन और इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया।