---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: ‘सामने है भाई, हाइट तो है ही नहीं…” DRS के सब थे खिलाफ, लेकिन सिराज की जिद के आगे हारे कप्तान गिल

Mohammad Siraj DRS: मोहम्मद सिराज ओली पोप के खिलाफ डीआरएस लेने के लिए कप्तान शुभमन गिल के सामने जिद पर अड़ गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 13, 2025 20:27
Mohammad Siraj

Mohammad Siraj DRS: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत खस्ता है और टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार करने में ही अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं। चौथे दिन के पहले सेशन में मोहम्मद सिराज का जादू सिर चढ़कर बोला। सिराज ने बेन डकेट और ओली पोप को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। डकेट को भारतीय तेज गेंदबाज ने बुमराह के हाथों कैच कराया, तो पोप के खिलाफ डीआरएस लेने के लिए सिराज कप्तान शुभमन गिल के सामने जिद पर अड़ गए।

डीआरएस के लिए जिद पर अड़े सिराज

दरअसल, ओली पोप 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और क्रीज पर सेट होने की कोशिश कर रहे थे। सिराज बेन डकेट का विकेट निकाल चुके थे और अपनी लहराती हुई गेंदों से जमकर कहर बरपा रहे थे। पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पोप के पैड पर आकर लगी। सिराज और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। हालांकि, अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी नहीं की। सिराज ने कप्तान शुभमन गिल से डीआरएस लेने को कहा। मगर गिल और बाकी प्लेयर्स इसके पक्ष में नजर नहीं आ रहे थे। भारतीय कप्तान का कहना था कि शायद गेंद ऊपर की तरफ लगी है और हाइट की वजह से रिव्यू खराब हो जाएगा। हालांकि, सिराज कप्तान गिल के सामने जिद पर अड़ गए और उन्होंने रिव्यू लेने के लिए मजबूर कर दिया। सिराज ने गिल से कहा, “सामने है भाई, हाइट तो है ही नहीं।”

---विज्ञापन---

कैप्टन गिल ने डीआरएस लेने का इशारा किया। रिप्ले में गेंद साफतौर पर पोप के पैड पर लगती हुई दिखाई दी और वह विकेट के सामने पाए गए। ऑनफील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और पोप को आउट करार दिया गया। विकेट मिलने के साथ ही सिराज पूरे जोश में जश्न मनाते हुए नजर आए। सिराज की जिद टीम इंडिया के काम आ गई और भारतीय टीम के हाथ बड़ा विकेट लगा।

हैरी ब्रूक चारों खाने चित

टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेन डकेट को मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 12 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई, तो ओली पोप को भी सिराज ने सिर्फ 4 रन के स्कोर पर चलता किया। जैक क्राउली 22 रन बनाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी का शिकार किया। 50 रन के स्कोर पर इंग्लैंड अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। इंग्लैंड को एक साझेदारी की जरूरत थी। हैरी ब्रूक क्रीज पर उतरे और उन्होंने आते के साथ ही दमदार शॉट्स लगाए। ब्रूक 18 गेंदों में 23 रन जड़ चुके थे और उनके बल्ले से 4 चौके और एक सिक्स निकल चुका था। हालांकि, ब्रूक ने आकाशदीप के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया और वह पूरी तरह से लाइन को मिस कर गए। आकाशदीप की बेहतरीन गेंद ब्रूक का मिडिल स्टंप ले उड़ी।

First published on: Jul 13, 2025 07:11 PM

संबंधित खबरें