Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अचानक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। 2026 विश्व कप से पहले स्टार्क का यूं संन्यास लेने का फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आया। स्टार्क का टी-20 करियर लाजवाब चल रहा था और वह 65 मैचों में 79 विकेट निकाल चुके हैं। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि कंगारू फास्ट बॉलर ने अचानक रिटायरमेंट लेने का निर्णय क्यों लिया? इस सवाल का जवाब अब खुद स्टार्क ने दे डाला है।
स्टार्क ने तोड़ी रिटायरमेंट लेने पर चुप्पी
मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट डॉट कॉम एयू के साथ बातचीत करते हुए अपने रिटायरमेंट के फैसले पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया, “मैंने इसके बारे में कुछ समय सोचा। मुझे लगा कि टी-20 से संन्यास लेने का यह सही टाइम है। मैं 35 साल का हो चुका हूं। टेस्ट क्रिकेट हमेशा ही मेरे लिए सबसे ऊपर रहा है और वह हमेशा ही मेरी पहली पसंद रहेगा। मैं अपनी बॉडी को वो सबकुछ देना चाहता हूं, जिसे मैं लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकूं। मुझे लगा कि टेस्ट में लंबे करियर के लिए मुझे किसी एक फॉर्मेट की कुर्बानी देनी होगी।”
स्टार्क ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं अभी वनडे टीम में काफी योगदान दे सकता हूं। मैं अपने शरीर को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार रखना चाहता हूं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मैं अपनी अच्छी फॉर्म को भी बरकरार रखना चाहता हूं, जिससे मैं विश्व कप 2027 की टीम में फिट बैठ सकूं।”
स्टार्क का टी-20 करियर
मिचेल स्टार्क ने रिटायरमेंट का ऐलान करने से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 79 विकेट अपने नाम किए। 20 रन देकर 4 विकेट स्टार्क का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। टी-20 में उनका बॉलिंग इकोनॉमी 7.74 का रहा।