Mitchell Marsh IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. स्कोर बोर्ड पर 186 रन लगाने के बावजूद कंगारू गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे. टीम की ओर से टिम डेविड ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 38 गेंदों पर 74 रन जड़े, तो स्टोइनिस ने 64 रन ठोके.
हालांकि, टीम के बॉलर्स ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया. कप्तान मिचेल मार्श हार के बाद टीम के प्रदर्श से नाखुश दिखाई दिए. उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया.
हार के बाद क्या बोले कप्तान मार्श?
तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में मिली हार के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, “हां, हमने 20 रन कम बनाए. इसका क्रेडिट टीम इंडिया को मिलना चाहिए उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हमने फील्ड पर अपना बेस्ट दिया, लेकिन वह आज जीत के हकदार थे. हमको जीतने के लिए बस 20 रन और अतिरिक्त चाहिए थे. मुझे अपने बैटर्स की इंटेंट पसंद आई खासतौर पर टिम डेविड की. डेविड शुरुआत में जल्दी विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए थे और उन्होंने कमाल की पारी खेली. स्टोइनिस ने भी आखिर में अपने अनुभव के दम पर शानदार खेल दिखाया. टी-20 में एक या दो खराब ओवर मैच को पूरी तरह से बदल देते हैं.”
🚨 HISTORY BY SURYAKUMAR YADAV & HIS TEAM 🚨
– India becomes the first team to beat Australia at Hobart in T20Is. 🤯 pic.twitter.com/7Fc9OWQhd7---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2025
मार्श ने मैक्सवेल की इंजरी पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा, “मैक्सवेल आज खेलने ही वाले थे, लेकिन वह पूरी तरह से तैयार नहीं थे. उम्मीद है कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे और चौथे टी-20 में खेलते हुए दिखाई देंगे. वह एक काफी अनुभवी टी-20 खिलाड़ी हैं. हम उन्हें फिर से यकीनन टीम में देखना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति ने कर दिया ‘ब्लंडर’! वायरल वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा
होबार्ट में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया
होबार्ट के मैदान पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टी-20 इंटरनेशनल में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इससे पहले कंगारू टीम ने इस ग्राउंड पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आजतक हार का मुंह नहीं देखा था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है. पहला टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. सीरीज का चौथा टी-20 मुकाबला अब 6 नवंबर को खेला जाना है.










