Madan Lal IND vs SA: गुवाहाटी में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा. 549 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाज दूसरी पारी में सिर्फ 140 रन बनाकर ढेर हो गए. प्रोटियाज टीम 25 साल बाद भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में सफल रही. वहीं, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के बाद एक और घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा.
हार के बाद इंडियन क्रिकेट में हाहाकार मच गया है. हेड कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बीच, पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का भी बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि टीम में जरूरत से ज्यादा बदलाव करने के कारण ही भारतीय टीम को इतनी करारी हार का मुंह देखना पड़ा है.
हार पर क्या बोले मदन लाल?
भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हार को देखिए बहुत खराब हुई है और भारतीय टीम ने काफी बुरा क्रिकेट खेला है. जब सीरीज घर में होती है, तो हम लगभग जीत ही दर्ज करते हैं. ऐसे नतीजों की हम उम्मीद नहीं करते हैं. भारतीय टीम अपनी गलतियों की वजह से हारी है और वह इसका ठीकरा किसी और पर नहीं फोड़ सकते हैं. टीम में बैलेंस होना बेहद जरूरी है. मुझे एक बात समझ नहीं आई कि जिस टीम ने इंग्लैंड में इतना अच्छा क्रिकेट खेला उसको क्यों चेंज किया गया.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘हम एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे…’ टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर आया शुभमन गिल का पहला रिएक्शन
मदन लाल ने आगे कहा, “एकदम से टीम में इतने बदलाव करने का कारण समझ नहीं आया. इसके साथ ही बैटिंग ऑर्डर में भी जरूरत से ज्यादा चेंज किए गए. यह बदलाव क्यों किए गए अब यह तो कप्तान, कोच या फिर टीम मैनेजमेंट ही जानता है. इंग्लैंड में आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और अन्य गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी और सीरीज ड्रॉ कराई थी. आपने क्यों टीम में इतने बदलाव किए. आप अगर टीम को बनाना चाहते हैं, तो फिर आप टीम को तोड़ नहीं सकते हैं नहीं तो रिजल्ट ऐसे ही आएंगे.”










