---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: करुण नायर की वही पुरानी कहानी! फिर तोहफे में दे गए विकेट, और कितने मौके देगा क्रिकेट?

Karun Nair: करुण नायर एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम रहे। करुण लगातार पांचवीं इनिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 11, 2025 21:41
Karun Nair

Karun Nair: करुण नायर का सात साल बाद टीम इंडिया में सिलेक्शन में हुआ था, तो उनका एक पुराना ट्वीट खूब वायरल हुआ था। ट्वीट में करुण ने लिखा था, “डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।” इंग्लैंड की धरती पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में एक नहीं करुण को अब तक पांच पारियों में मौका मिल चुका है। मगर हर बार अच्छी शुरुआत को करुण बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। हेडिंग्ले और एजबेस्टन के बाद लॉर्ड्स में करुण से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद थी। करुण ने आगाज भी अच्छा किया और वह क्रीज पर सेट भी दिख रहे थे। हालांकि, 40 रन बनाने के बाद करुण फिर वही गलती दोहरा बैठे, जो वह इस पूरी सीरीज में करते हुए नजर आए हैं।

करुण की वही पुरानी कहानी

करुण नायर से लॉर्ड्स में बड़ी इनिंग की उम्मीद थी। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जाययसवाल को सिर्फ 13 रन के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद फिर करुण नंबर तीन पर उतरे। करुण अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने कुछ कमाल के शॉट्स लगाए। करुण को देखकर लगा कि आज वो दिन है जब उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका। करुण 62 गेंदों का सामना करने के बाद 40 रन बनाकर चलते बने। बेन स्टोक्स की एक गेंद भारतीय बल्लेबाज के बैट का भारी किनारा लेकर स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों में समां गई। रूट ने नीचे की तरफ जाते कैच को बखूबी अंदाज में लपका।

---विज्ञापन---

पांचवीं बार फेल करुण

इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करुण नायर के लिए अच्छी नहीं हुई थी। पहली इनिंग में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। वहीं, दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 20 रन आए थे। एक टेस्ट खराब हुआ, तो हर किसी को लगा कि एजबेस्टन में करुण बल्ले से खूब धमाल मचाएंगे। बैटिंग पोजीशन भी बदली और वह नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे। पहली पारी में करुण को अच्छी शुरुआत मिली और उन्होंने 31 रन जड़े, लेकिन वह अपनी इनिंग को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। दूसरी पारी में भी करुण 26 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। लॉर्ड्स में भी करुण की वही पुरानी कहानी रही। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अब करुण को खुद को बल्ले से साबित करके दिखाना होगा, क्योंकि उनको रिप्लेस करने के लिए कई बल्लेबाज तैयार बैठे हैं।

First published on: Jul 11, 2025 09:41 PM

संबंधित खबरें