Asia Cup, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही। उन्होंने यूएई को पराजित किया और अब पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच होने वाला है। 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस मैच को लेकर सभी अलग-अलग तरह की राय दे रहे हैं। इसी बीच कपिल देव ने सूर्या ब्रिगेड को रास्ता दिखाया और उन्हें अपना काम सही तरह से करने की सलाह दी।
गेम पर फोकस करने की दी सलाह
कपिल देव ने पीटीआई से बातचीत के दौरान IND vs PAK मैच को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने भारतीय टीम को खेल पर फोकस करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम करेगी और टीम इंडिया को सिर्फ एशिया कप जीतने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम को सिर्फ गेम पर फोकस करना चाहिए। उनके पास अच्छी टीम है और उन्हें जीतना ही होगा। खिलाड़ियों को सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए और किसी अन्य चीज के चलते अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहिए। सिर्फ वहां जाओ और जीतकर आओ। सरकार अपना काम करेगी और आप अपना काम करो।’
दिग्गज क्रिकेटर ने भारतीय टीम को विश किया और कहा, ‘ये टीम अच्छी है, उन्हें शुभकामनाएं। उन्होंने बेहतरीन जीत दर्ज की। मुझे उम्मीद है कि ये टीम ट्रॉफी भी अपने नाम करेगी।’
Excited for the Ind vs Pak Asia Cup match 😋🔥 pic.twitter.com/YKpCcFb9wu
---विज्ञापन---— Parth🇨🇵 (@AreRohitBhai) September 11, 2025
ये भी पढ़ें:- T20I में 300 रन बनाकर इंग्लैंड ने रच डाला इतिहास, फिर भी टीम इंडिया के सामने फेल, नहीं कर पाए ये कारनामा
भारत-पाकिस्तान मैच पर सुप्रीम कोर्ट का जवाब
कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट में भारत-पाकिस्तान मैच कैंसिल किए जाने की याचिका दायर की गई थी। हालांकि, कोर्ट ने इसे कैंसिल कर दिया और बताया कि 14 सितंबर को मैच है। इतनी जल्दी फैसला नहीं बदला जा सकता। भारतीय सरकार ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी।
वो सिर्फ मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होंगे। इसी कारण से एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मैच संभव हो पा रहा है। टीम इंडिया ने जिस तरह से यूएई की हालत पतली की और धमाकेदार जीत दर्ज की, वो काफी आत्मविश्वास के साथ पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे।
🚨 INDIA Vs PAKISTAN MATCH IS ON 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 11, 2025
– Supreme Court has refused the urgent listing of a plea seeking cancellation of India Vs Pakistan match at the Asia Cup. (TOI). pic.twitter.com/mHx6MhE8tj
ये भी पढ़ें:- ‘धक्के मारकर बाहर निकल दिया…’, Asia Cup के बीच शुभमन गिल का चौंकाने वाला खुलासा