Jos Buttler-Klaasen: इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में जोस बटलर और हेनरिक क्लासन की जोड़ी ने कोहराम मचा डाला। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से खेलते हुए बटलर ने 45 गेंदों में 64 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। रचिन रविंद्र भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी से महफिल लूटने में सफल रहे।
बटलर-रचिन की विस्फोटक बैटिंग के बाद हेनरिक क्लासन का भी तूफान आया। क्लासन ने तो सिर्फ 50 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक डाला, जिसके चलते मैनचेस्टर की टीम स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 3 विकेट खोकर 171 रन लगाने में सफल रही।
बटलर-रचिन ने मचाया धमाल
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिल सॉल्ट सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने, जबकि मैकिनी भी 11 रन ही बना सके। हालांकि, इसके बाद जोस बटलर और रचिन रविंद्र ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।
रचिन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में 31 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, बटलर एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने सूझबूझ भरी बैटिंग करते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 64 रन जड़े। अपनी इस पारी के दौरान बटलर ने 5 चौके और चार गगनचुंबी सिक्स जमाए।
क्लासन ने लूटी महफिल
बटलर-रचिन के बाद हेनरिक क्लासन ने बल्ले से जमकर महफिल लूटी। क्लासन ने शुरुआत तो धीमे अंदाज में की और पहली 11 गेंदों में 8 रन बनाए। हालांकि, अगली 14 गेंदों में क्लासन ने खूब तबाही मचाई और 42 रन ठोक डाले।
क्लासन ने सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए। क्लासन और बटलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, जिसके बूते मैनचेस्टर की टीम स्कोर बोर्ड पर 171 रन लगाने में सफल रही।