---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘उन्हें हटाना बेवकूफी होगी’, एशेज सीरीज में हार के बावजूद बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम को मिला इस साथी का सपोर्ट

Ashes Test Series: इंग्लैंड के हेड कोच-कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की जोड़ी ने हाल के वक्त में टेस्ट की नाकामी देखी है, ऐसे में इनके रोल पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अब जो रूट ने इन्हें सपोर्ट किया है.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Dec 31, 2025 10:44

Joe Root On and Ben Stokes Brendon McCullum: जो रूट ने हाल के सालों में टेस्ट फॉर्मेट में खराब परफॉर्मेस के बावजूद इंग्लैंड के हेड कोच-कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की जोड़ी का बचाव किया है. इंग्लिश टीम मौजूदा एशेज के 5वें और आखिरी टेस्ट में 3-1 से पीछे चल रहे हैं, जिससे कई लोग एशेज के बाद स्टोक्स के कप्तान और मैक्कुलम के कोच बने रहने पर सवाल उठा रहे हैं.

जो रूट ने किया सपोर्ट

हालांकि, इस स्टार क्रिकेटर ने इस बात पर जोर दिया कि इंग्लिश टीम के सदस्यों और पूरी टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने खेलने के तरीके में कैसे सुधार किया है, जो स्टोक्स की कप्तानी में कुल आंकड़ों में दिखता है, जबकि जब इंग्लैंड रूट की कप्तानी में फुल-टाइम कप्तान के तौर पर खेलते थे, तब ऐसा नहीं था.

---विज्ञापन---

‘ये बेवकूफी होगी’

जो रूट ने बीबीसी को कहा, ‘जहां तक ​​प्लेइंग ग्रुप की बात है, हम मैनेजमेंट के प्रति पूरी तरह से कमिटेड हैं. वो शानदार रहे हैं. आप उन खिलाड़ियों के ग्रुप को देखें जो हमारे पास हैं और उन खिलाड़ियों को देखें जो 4 साल पहले जब मैं कप्तान था, तब टीम में शामिल थे, और आप उनके रिकॉर्ड को अलग-अलग देखें, और उनमें से हर एक खिलाड़ी के तौर पर बेहतर हुआ है. ये टीम बेहतर हुई है. मुझे लगता है कि इतनी कड़ी मेहनत और जो काम किया गया है, उसे देखते हुए यह बेवकूफी होगी’

मेलबर्न की जीत से खुश

34 साल के स्टार बैटर ने इस बात पर जोर दिया कि जब भी इंग्लैंड पहले 3 मैचों के दौरान कमजोर पड़ा, तो ऑस्ट्रेलियन टीम ने उन पर हावी हो गई. हालांकि, यॉर्कशायर के क्रिकेटर ने ये कहते हुए बात खत्म की कि वो इस बात से खुश हैं कि इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में कैसा जवाब दिया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में अंग्रेजों को 4 विकेट से जीत मिली है.

---विज्ञापन---

सीरीज हारने से निराशा

जो रूट ने आगे कहा, ‘बेशक, जब भी आप कोई सीरीज हारते हैं, तो ये बहुत निराशाजनक होता है. और हर बार जब आप मैदान पर जाते हैं, तो आप नतीजे के सही फेवर में रहने के लिए सब कुछ करते हैं. मैं यहां आकर एक और एशेज सीरीज हारना नहीं चाहता था. लेकिन बदकिस्मती से, कभी-कभी आप हार जाते हैं, आप कुछ गलतियां करते हैं और अच्छी टीमें आपको नुकसान पहुंचाती हैं. लेकिन ये बहुत जरूरी था कि हम इसका अच्छा जवाब दें, और जब हमें इस हफ्ते मौके मिले, तो हमने ऐसा किया.’

मैक्कुलम के आंकड़े

जब से मैक्कुलम ने हेड कोच का पद संभाला है, इंग्लैंड ने 45 में से 26 टेस्ट जीते हैं. मैक्कुलम और स्टोक्स की जोड़ी का जीत का परसेंटेज 57% है. रूट टेस्ट कप्तान के तौर पर 64 मैचों में से सिर्फ 27 मैच ही जीत पाए थे. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों पूरे हो चुके एडिशन में इंग्लैंड एक बार भी फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया है, जिससे उनकी काबीलियत पर सवाल उठ रहे हैं.

First published on: Dec 31, 2025 10:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.