Jitesh Sharma Lords: लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया को रोमांच से भरे मुकाबले में 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। पुछल्ले बल्लेबाजों संग रविंद्र जडेजा ने टीम की हार को टालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारी तादाद में फैन्स मैदान पर पहुंचे थे, जिसके कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के इंतजाम कुछ इतने तगड़े थे कि भारतीय खिलाड़ी को भी सिक्योरिटी गार्ड ने मैदान के अंदर नहीं जाने दिया। इंडियन प्लेयर ने कई बार अपनी पहचान बताने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें मैदान के अंदर प्रवेश करने की परमिशन नहीं मिली। अंत में थक-हारकर भारतीय बल्लेबाज को दिनेश कार्तिक को फोन लगाना पड़ गया।
भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली एंट्री
दरअसल, हुआ यूं कि लॉर्ड्स टेस्ट के रोमांच का मजा लेने के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी इंग्लैंड पहुंचे थे। जितेश लॉर्ड्स स्टेडियम के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उनका रास्ता रोक दिया। जितेश ने गार्ड को अपना परिचय भी दिया और बताया कि वह इंडियन क्रिकेटर हैं। हालांकि, गार्ड ने उन्हें पहचानने से साफ इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर एक फैन ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है। जितेश को तभी दिनेश कार्तिक वहीं पर दिख गया। जितेश ने पहले तो उन्हें आवाज लगाई, लेकिन डीके के ना सुनने पर विकेटकीपर बैटर ने कार्तिक को फोन लगाया। कार्तिक के आने के बाद जितेश को सिक्योरिटी गार्ड ने स्टेडियम के अंदर जाने दिया।
Lord’s security guard didn’t allow Jitesh Sharma to enter the stadium.
This is so embarrassing 😭😭
pic.twitter.com/EVKLDdM0oc---विज्ञापन---— ` (@WorshipDhoni) July 16, 2025
चाहकर भी जीत नहीं दिला सके जडेजा
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्ले से वो सबकुछ किया जो वह कर सकते थे। हालांकि, इसके बावजूद दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ ना मिल पाने की वजह से जड्डू टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। जडेजा 181 गेंदें खेलकर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर कुल 212 गेंदें खेलीं, लेकिन आखिर में बाजी इंग्लैंड की टीम मारने में सफल रही। शोएब बशीर की एक गेंद को सिराज ने काफी अच्छे तरीके से डिफेंड किया, पर वह बॉल पीछे की तरफ जाकर स्टंप से जा टकराई।