---विज्ञापन---

क्रिकेट

इंग्लैंड को मिला इतिहास का सबसे युवा कप्तान, मात्र 21 साल की उम्र में संभालेंगे टी20 टीम की कमान

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसी बीच उन्होंने 21 साल के युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है। यह ECB की ओर से चौंकाने वाला कदम है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 16, 2025 09:59
Jacob Bethell, England
जैकब बेथल बने टी20 कप्तान

Jacob Bethell Youngest Captain: इंग्लैंड अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने वाली है। इसकी टीम का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया है। श्रृंखला के लिए 21 साल के जैकब बेथल को कप्तान घोषित कर दिया है। इसी के साथ बेथल इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। टीम में जोस बटलर और आदिल रशीद जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन जेकब को जिम्मेदारी मिली है। यह साबित करता है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को उनपर कितना भरोसा है।

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान

आयरलैंड के खिलाफ सितंबर में होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। ECB ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 सदस्यी टीम के बारे में बताया।

---विज्ञापन---

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम: जैकब बेथल (कप्तान), टॉम बैंटन, सोनी बेकर, रेहान अहमद, जोस बटलर, लियम डॉसन, टॉम हार्टली, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट और ल्यूक वुड

जैकब बेथल पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

जैकब बेथल ने इंग्लैंड के लिए अब तक मात्र 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 40.14 के औसत से 281 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। बेथल ने गेंद से ठीकठाक प्रदर्शन किया है और कुल 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वो अभी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत पर हैं और उन्हें कप्तानी मिलना काफी बड़ी बात है। उम्मीद है कि इससे उनके प्रदर्शन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 टीम का भी हुआ ऐलान

आयरलैंड के खिलाफ भिड़ंत से पहले इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका से भी वनडे और टी20 सीरीज देखने को मिलेगी। इंग्लैंड ने इसके लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। नीचे पूरा स्क्वाड है:

वनडे स्क्वाड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट और जेमी स्मिथ

टी20 अंतर्राष्ट्रीय स्क्वाड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली का गुस्सा है उनकी सफलता का राज? पूर्व भारतीय क्रिकेटर का सटीक जवाब, आलोचकों की बोलती बंद!

First published on: Aug 15, 2025 09:41 PM

संबंधित खबरें