TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

DC vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ यह 3 रिकॉर्ड बना सकते हैं अक्षर पटेल, आज ही होगा कमाल?

IPL 2025, DC vs SRH: आईपीएल 2025 में आज दोपहर के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मैच में कप्तान अक्षर पटेल बड़ा कमाल कर सकते हैं.

Axar Patel
IPL 2025, DC vs SRH: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 9 मैच हो चुके हैं. आज डबल हेडर यानी दो मुकाबले होना है. पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल तीन खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहने वाली है. अक्षर पहली बार इस टीम के परमानेंट कप्तान बनाए गए हैं. पहले मैच में उनकी टीम ने लखनऊ को 1 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी थी. 18वें सीजन के 10वें मुकाबले में दिल्ली का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से विशाखापत्तनम में होगा. कुछ ही देर में इस मैच का टॉस होने वाला है. अक्षर पटेल की नजरें इस मैच में लगातार दूसरी जीत पर हैं. वो गेंद, बल्ले और फील्डिंग से तीन अलग-अलग रिकॉर्ड बना सकते हैं.

SRH के खिलाफ यह तीन रिकॉर्ड बना सकते हैं अक्षर पटेल

1. DC के लिए 50 छक्कों पूरे कर सकते हैं

अक्षर पटेल ने अब तक दिल्ली के लिए 48 छक्के लगाए हैं. वो इस मैच में 2 छक्के लगाकर 50 छक्के पूरे कर सकते हैं. उनसे पहले 5 बल्लेबाज यह कमाल कर चुके हैं.
  • ऋषभ पंत- 154 छक्के
  • डेविड वॉर्नर- 93 छक्के
  • वीरेंद्र सहवाग- 89 छक्के
  • श्रेयस अय्यर- 88 छक्के
  • पृथ्वी शॉ- 61 छक्के

2. 1,000 रन पूरे कर सकते हैं

अक्षर पटेल दिल्ली के लिए 1,000 रन बनाने से केवल 11 रन दूर हैं. अब तक 64 पारियों में उन्होंने 989 रन बनाए हैं. आज SRH के खिलाफ 11 रन बनाते ही वह DC के लिए 1,000 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

3. 50 कैच पूरे कर सकते हैं

अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए 50 कैच लेने से सिर्फ 3 कैच दूर हैं. अब तक इस ऑलराउंडर ने दिल्ली के लिए 151 मैचों की 114 पारियों में 21.47 के औसत और 131.47 के स्ट्राइक रेट से 1,675 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 फिफ्टी भी दर्ज हैं. ये भी पढ़ें: DC vs SRH: आज फिर चौके-छक्के बसराएंगे यह 3 धुरंधर, 200 से ज्यादा के स्ट्राइक से करते हैं बल्लेबाजी


Topics:

---विज्ञापन---