---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘भारतीय क्रिकेट को और सिराज चाहिए…’ दिग्गज कपिल देव ने स्टार गेंदबाज को बताया असली हीरो 

IND vs ENG: मौजूदा खिलाड़ी से लेकर पूर्व प्लेयर्स तक मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज को टीम का असली हीरो बताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 10, 2025 14:12
Kapil Dev and Mohammed Siraj
Kapil Dev and Mohammed Siraj

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खत्म होने के बाद एक ही नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। वो नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। सिराज की केनिंग्टन ओवल की गेंदबाजी फैंस के साथ ही साथ दिग्गजों के दिमाग में भी बस गई है। मौजूदा खिलाड़ी से लेकर पूर्व प्लेयर्स तक सिराज की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज को टीम का असली हीरो बताया है।  

कपिल देव ने मोहम्मद सिराज को बताया असली हीरो 

दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का मानना है कि मोहम्मद सिराज जैसे कई और गेंदबाजों की टीम इंडिया को जरूरत है। मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा, ‘सिराज एक सच्चे हीरो हैं। अच्छी बात यह है कि उन्होंने कुछ भी असाधारण करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने बस गेंद को सही जगह पर रखा, खासकर ऑफ स्टंप के आसपास, और सफलता मिलती गई। सिराज [जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में] गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने यह काम बहादुरी से किया। भारतीय क्रिकेट को और सिराज की जरूरत है।’ 

---विज्ञापन---

कपिल देव ने अंग्रेजी बोलना नहीं है जरूरी 

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने ओवल टेस्ट में सिराज के योगदान को याद करते हुए कहा, ‘सिराज उस आखिरी दिन पूरे जोश में थे और उन्होंने पूरी टीम का हौसला बढ़ाया। जेमी स्मिथ एक खतरनाक बल्लेबाज थे और जब सिराज ने उन्हें आउट किया, तो भारतीय टीम में आत्मविश्वास लौट आया। सिराज ने चौथे दिन एक कैच छोड़ा, फिर भी उन्होंने उसके बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। यह एक दुर्लभ और बेहतरीन गुण है। वह कभी दबाव में नहीं दिखे। इंग्लैंड को 35 रन और भारत को चार विकेट चाहिए थे। पांचवें दिन सुबह यही स्थिति थी और हमने चारों विकेट चटका दिए। हम भले ही बेहतर अंग्रेजी न बोल पाते हों, लेकिन हमारी टीम ने साबित कर दिया है कि क्रिकेट मैच जीतने के लिए अंग्रेजी बोलना जरूरी नहीं है।’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की कप्तानी पर बोले करुण नायर, ऋषभ पंत की इंजरी पर भी किया बड़ा खुलासा

First published on: Aug 10, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें