IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खत्म होने के बाद एक ही नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। वो नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। सिराज की केनिंग्टन ओवल की गेंदबाजी फैंस के साथ ही साथ दिग्गजों के दिमाग में भी बस गई है। मौजूदा खिलाड़ी से लेकर पूर्व प्लेयर्स तक सिराज की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज को टीम का असली हीरो बताया है।
कपिल देव ने मोहम्मद सिराज को बताया असली हीरो
दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का मानना है कि मोहम्मद सिराज जैसे कई और गेंदबाजों की टीम इंडिया को जरूरत है। मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा, ‘सिराज एक सच्चे हीरो हैं। अच्छी बात यह है कि उन्होंने कुछ भी असाधारण करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने बस गेंद को सही जगह पर रखा, खासकर ऑफ स्टंप के आसपास, और सफलता मिलती गई। सिराज [जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में] गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने यह काम बहादुरी से किया। भारतीय क्रिकेट को और सिराज की जरूरत है।’
No it's not Shubhman Gill!
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) August 10, 2025
Kapil Dev calls Mohammad Siraj as the Hero of Eng Vs IND test Series 🔥💯 pic.twitter.com/gfyYubbY0X
कपिल देव ने अंग्रेजी बोलना नहीं है जरूरी
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने ओवल टेस्ट में सिराज के योगदान को याद करते हुए कहा, ‘सिराज उस आखिरी दिन पूरे जोश में थे और उन्होंने पूरी टीम का हौसला बढ़ाया। जेमी स्मिथ एक खतरनाक बल्लेबाज थे और जब सिराज ने उन्हें आउट किया, तो भारतीय टीम में आत्मविश्वास लौट आया। सिराज ने चौथे दिन एक कैच छोड़ा, फिर भी उन्होंने उसके बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। यह एक दुर्लभ और बेहतरीन गुण है। वह कभी दबाव में नहीं दिखे। इंग्लैंड को 35 रन और भारत को चार विकेट चाहिए थे। पांचवें दिन सुबह यही स्थिति थी और हमने चारों विकेट चटका दिए। हम भले ही बेहतर अंग्रेजी न बोल पाते हों, लेकिन हमारी टीम ने साबित कर दिया है कि क्रिकेट मैच जीतने के लिए अंग्रेजी बोलना जरूरी नहीं है।’
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की कप्तानी पर बोले करुण नायर, ऋषभ पंत की इंजरी पर भी किया बड़ा खुलासा