---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs WI: शुभमन गिल को फिर झटका, ये ‘बैड लक’ नहीं छोड़ रहा पीछा, शर्मनाक रिकॉर्ड की दहलीज पर पहुंचे

India vs West Indies 1st Test Shubman Gill: शुभमन गिल जब से टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं तब से एक बेड लक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा. ये बैड लक है टॉस हारने का. टॉस के मामले में गिल की किस्मत रूठी हुई है. अब वो एक शर्मनाक रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 2, 2025 10:44
Shubman Gill
Shubman Gill

India vs West Indies 1st Test Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है. इस मैच के लिए जैसे ही शुभमन गिल टॉस के लिए मैदान पर आए तो उनके साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. गिल को लगातार छठी बार झटका लगा. इंग्लैंड दौरे से चले रहे बैड लक ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. यहां जिस बैड लक की बात हो रही है वो टॉस जीतने को लेकर है, जिसमें गिल बार-बार फैल हो रहे हैं.

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनने के बाद गिल एक भी बार टॉस नहीं जीत सके. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में वो बतौर कप्तान छठी बार टॉस के लिए आए थे और इस बार भी निराशा हाथ लगी. मेहमान टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टॉस हारने के साथ ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वो एक शर्मनाक रिकॉर्ड की दहलीज पर भी पहुंच चुके हैं.

---विज्ञापन---

तीसरे कप्तान बने शुभमन गिल

शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लगातार छह टॉस हारा है. गिल को इंग्लैंड टूर पर पहली बार कप्तानी मिली थी, जहां उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में लगातार टॉस हारा था. पहले लगातार छह टेस्ट मैचों में टॉस हारने के मामले में गिल ने न्यूजीलैंड के टॉम लैथम की बराबरी की है, जिन्होंने कीवी टीम के लिए बतौर कप्तान अपने पहल छह टेस्ट में टॉस हारे थे.

---विज्ञापन---

शर्मनाक रिकॉर्ड की दहलीज पर शुभमन गिल

टेस्ट में बतौर कप्तान शुरुआती टेस्ट मैचों में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने की लिस्ट में नंबर एक पर न्यूजीलैंड के बेवन कांग्डन ही हैं, जो अपनी कप्तानी की शुरुआत में पहले लगातार सात टेस्ट मैच में टॉस हारे थे. अब अगर गिल अगले 2 टेस्ट मैचों में भी टॉस हार गए तो उनके नाम पहले 8 टेस्ट में लगातार टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा, जो गिल कभी हीं चाहेंगे.

IND vs WI 1st Test Live Streaming: कहां देख पाएंगे पहला टेस्ट? ये रही लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज- टेगेनरीन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, इन 2 दिग्गजों की सलाह लेकर कूटे 754 रन, 4 शतक से रचा था इतिहास

IND vs WI 1st Test LIVE Score: वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, बुमराह ने जॉन कैंपबेल को भेजा पवेलियन

First published on: Oct 02, 2025 10:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.