India vs West Indies 1st Test Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है. इस मैच के लिए जैसे ही शुभमन गिल टॉस के लिए मैदान पर आए तो उनके साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. गिल को लगातार छठी बार झटका लगा. इंग्लैंड दौरे से चले रहे बैड लक ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. यहां जिस बैड लक की बात हो रही है वो टॉस जीतने को लेकर है, जिसमें गिल बार-बार फैल हो रहे हैं.
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनने के बाद गिल एक भी बार टॉस नहीं जीत सके. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में वो बतौर कप्तान छठी बार टॉस के लिए आए थे और इस बार भी निराशा हाथ लगी. मेहमान टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टॉस हारने के साथ ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वो एक शर्मनाक रिकॉर्ड की दहलीज पर भी पहुंच चुके हैं.
🚨 𝐒𝐡𝐮𝐛𝐦𝐚𝐧 𝐆𝐢𝐥𝐥 has now 𝐥𝐨𝐬𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐨𝐬𝐬 in each of his first six Tests in charge 😬 pic.twitter.com/HyEyvUVwnC
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 2, 2025
तीसरे कप्तान बने शुभमन गिल
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लगातार छह टॉस हारा है. गिल को इंग्लैंड टूर पर पहली बार कप्तानी मिली थी, जहां उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में लगातार टॉस हारा था. पहले लगातार छह टेस्ट मैचों में टॉस हारने के मामले में गिल ने न्यूजीलैंड के टॉम लैथम की बराबरी की है, जिन्होंने कीवी टीम के लिए बतौर कप्तान अपने पहल छह टेस्ट में टॉस हारे थे.
Shubman Gill in this series
— Ranjith VK Raj (@ranjithvkraj) July 31, 2025
🏴 vs 🇮🇳
LEEDS – Lost the Toss
BIRMINGHAM- Lost the Toss
LONDON – Lost the Toss
MANCHESTER – Lost the Toss
LONDON – Lost the Toss* #ShubmanGill #ENGvIND pic.twitter.com/dpjnhn8zB9
शर्मनाक रिकॉर्ड की दहलीज पर शुभमन गिल
टेस्ट में बतौर कप्तान शुरुआती टेस्ट मैचों में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने की लिस्ट में नंबर एक पर न्यूजीलैंड के बेवन कांग्डन ही हैं, जो अपनी कप्तानी की शुरुआत में पहले लगातार सात टेस्ट मैच में टॉस हारे थे. अब अगर गिल अगले 2 टेस्ट मैचों में भी टॉस हार गए तो उनके नाम पहले 8 टेस्ट में लगातार टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा, जो गिल कभी हीं चाहेंगे.
IND vs WI 1st Test Live Streaming: कहां देख पाएंगे पहला टेस्ट? ये रही लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल
West Indies win the toss and elect to bat first in the 1st Test against #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
For more updates – https://t.co/Dhl7RtjvWY #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/0aTIgdLXD7
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज- टेगेनरीन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, इन 2 दिग्गजों की सलाह लेकर कूटे 754 रन, 4 शतक से रचा था इतिहास
IND vs WI 1st Test LIVE Score: वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, बुमराह ने जॉन कैंपबेल को भेजा पवेलियन