टीम इंडिया ने धर्मशाला टी20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने बल्ले से अपना प्रभाव डाला. जिसके कारण ही टीम इंडिया अब सीरीज में 2-1 से आगे निकल गई है.
IND vs SA 3rd T20I Highlights: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला गया. जहां पर सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने जिसे साबित करते हुए 20 ओवरों में 117 रनों पर साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर दिया. जिसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
भारतीय गेंदबाजों ने धर्मशाला में किया कमाल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 7 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिया था. डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंडरिक्स सस्ते में पवेलियन लौट गए. कप्तान एडेन मार्करम ने 46 गेंदों में 61 रन बनाकर अकेले ही लड़ाई लड़ा लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. मार्करम के अलावा एनरिच और डोनोवन फरेरा ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार कर सके. जिसके कारण ही टीम 20 ओवरों में 117 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किया. वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने भी 1-1 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
ये भी पढ़ें: न हैंडशेक किया, न नजरें मिलाईं, U19 Asia Cup में भारत-पाक क्रिकेटर्स के बीच फिर दिखी टेंशन
आसानी से धर्मशाला टी20 जीत गई टीम इंडिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. शुभमन गिल ने 28 गेंदों में इतने ही रन बनाए. गिल मैच में फंसे हुए नजर आ रहे थे. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने भी धीमी बल्लेबाजी की 29 गेंदों में 27 रन बनाए. जिसके बाद भी टीम इंडिया ने मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने खराब शुरुआत के बाद शानदार कमबैक किया. हालांकि उसके बाद भी उनकी टीम मैच हार गई. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है.
ये भी पढ़ें: U19 Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, ‘लप्पू सा’ कैच देकर लौटे पवेलियन
उपकप्तान शुभमन गिल के बाद अब कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फेल हो गए हैं. सूर्या 12 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने हैं. टीम इंडिया अब जीत से अब 9 रन दूर है.
टीम इंडिया को धर्मशाला में दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल धीमी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में इतने ही रन बना सके. जिसके बाद मार्को यानसेन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.
टीम इंडिया 10 ओवरों में ही जीत के करीब पहुंच गई है. भारत 118 रनों का पीछा करते हुए 10 ओवरों में ही 1 विकेट के नुकसान पर 88 रनों पर पहुंच गया है. हालांकि अभी तिलक वर्मा और शुभमन गिल धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. अभिषेक 35 रन बनाकर कॉर्बिन बॉश का शिकार बने हैं. हालांकि टीम इंडिया ने अब जीत की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं.
टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली है. सिर्फ 4.1 ओवर में ही भारत ने 55 रन बना डाले हैं. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिसके कारण ही भारत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है.
टीम इंडिया अब 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. जहां पर पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़ दिया. उनके साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे हैं. अफ्रीका के लिए पहला ओवर लुंगी एनगिडी डाल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई है. भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 118 रन बनाने होंगे. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की.
एनरिक नोर्त्जे 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया. जिसके कारण ही भारत मैच में भी आगे निकल गया है.
अर्धशतक बनाने के बाद एडेन मार्करन आउट हो गए हैं. उन्हें अर्शदीप सिंह ने चलता किया. मार्करम के बल्ले से 41 गेंदों में 61 रन निकले.
एडेन मार्करम ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 41 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 17.2 ओवर के बाद 102/7 है.
साउथ अफ्रीका को सातवां झटका मार्को यानसेन के रूप में लगा है. वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 7 गेंदों में 2 रन बनाए. 16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 81/7 है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 69 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिया है. कप्तान एडेन मार्करम एक छोर पर खड़े हैं, लेकिन कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा पा रहा है. वरुण चक्रवर्ती ने डोनोवन फरेरा को 20 रनों पर पवेलियन भेज दिया है.
स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे पारी का 11वां ओवर फेंकने आए और पहली ही गेंद पर कॉर्बिन बॉश को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके कारण ही सिर्फ 45 रनों पर ही अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.
टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में शानदार गेंदबाजी करके अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. वहीं 44 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
धर्मशाला टी20 मैच में टीम इंडिया ने सिर्फ 30 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया है. हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई. इसी के साथ पांड्या ने टी20आई में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.
साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिया है. जिसमें से 2 विकेट हर्षित राणा ने अपने नाम किया है. अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों में बहुत ही खराब बल्लेबाजी की है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीसरे टी20 मैच में बहुत ही खराब शुरुआत मिली है. टीम ने 1 रनों के स्कोर पर ही दोनों ही सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है. अर्शदीप सिंह के बाद हर्षित राणा ने भी विकेट हासिल कर लिया है.
साउथ अफ्रीका की टीम को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. अर्शदीप सिंह ने सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स को बना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई हैं. क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंडरिक्स सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए पहला ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे हैं.
टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में 2 बड़ा बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह पर्सनल कारणों की वजह से इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. वहीं तबियत खराब होने के कारण अक्षर पटेल भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं.
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नोर्त्जे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में भी बड़ा बदलाव किया है. दोनों ही टीमों की गेंदबाजी में वो चेंज नजर आ रहा है.
साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे टी20 मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल अफ्रीका टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही मेहमान टीम बहुत ही मजबूत नजर आ रही है.
दूसरे टी20 मैच में जब भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए थे. उस समय तिलक वर्मा ने अकेले दम पर लड़ाई की थी. ऐसे में वो अपनी फॉर्म को इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे. हालांकि देखना होगा कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है.
पिछले 1 साल से टी20 फॉर्मेट में कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. इस सीरीज के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने निराश किया है. ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले में कप्तान लय में वापसी करनी होगी, नहीं तो दबाव और ज्यादा बढ़ जाएगा.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल फिलहाल इस फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस सीरीज के भी पहले दोनों मैचों में वो कुल मिलाकर सिर्फ 4 रन ही बना सके हैं. ऐसे में आज उन पर सभी फैंस का नजरें रहने वाली हैं.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच ये सीरीज बहुत ही रोमांचक नजर आ रही है. जिसके कारण ही फैंस इस मुकाबले का मजा फ्री में उठाना चाहते हैं. ऐसे में वो उस प्लेटफॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: कब और कहां फ्री में देखें भारत और दक्षिण अफ्रीका का तीसरा T20 मैच? गिल-सूर्या की होगी परीक्षा
टीम इंडिया का धर्मशाला में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. अब तक इस मैदान पर भारत ने 3 टी20 मैच खेला है. जिसमें से उन्हें 2 मैच में जीत मिली है. वहीं 1 मुकाबले में हार का भी सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा रहा है.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: छक्कों की होगी बारिश या गेंदबाजों का चलेगा जादू? धर्मशाला की पिच होगी बेहद खास
भारतीय टीम को दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में उस हार का बदला लेना चाहेगी. इसी के साथ कमबैक करके भारत सीरीज में 2-1 से आगे निकलना चाहेगी.










