---विज्ञापन---

क्रिकेट

Highlights| India vs Bangladesh Semifinal: बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराकर किया बड़ा उलटफेर, भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक

India vs Bangladesh Semifinal Highlights: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया-ए को बांग्लादेश के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. सुपर ओवर में भारत की ओर जितेश शर्मा और आशुतोष बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस तरह से टीम इंडिया-ए ने बांग्लादेश के सामने सिर्फ एक रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश ने भी पहली ही बॉल पर अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन अगली गेंद सुयश शर्मा वाइड डाल बैठे, जिसने बांग्लादेश को फाइनल का टिकट दिला दिया.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 21, 2025 20:00
IND-A vs BAN-A Semifinal

IND vs BAN Semifinal Highlights: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया-ए को बांग्लादेश के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 194 रन लगाए. टीम इंडिया ने भी इसके जवाब में 194 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.

सुपर ओवर में भारत की ओर जितेश शर्मा और आशुतोष बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस तरह से टीम इंडिया-ए ने बांग्लादेश के सामने सिर्फ एक रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश ने भी पहली ही बॉल पर अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन अगली गेंद सुयश शर्मा वाइड डाल बैठे, जिसने बांग्लादेश को फाइनल का टिकट दिला दिया.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
18:59 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: बांग्लादेश ने सुपर ओवर में मारी बाजी

रोमांच की हदें पार करने वाले मैच में बांग्लादेश ने सुपर ओवर में बाजी मार ली है. पहली ही गेंद पर बांग्लादेश ने भी विकेट गंवाया, लेकिन सुयश शर्मा अगली बॉल वाइड डाल बैठे. बांग्लादेश ने फाइनल का टिकट कटा लिया है, जबकि टीम इंडिया को बोरिया-बिस्तर पैक करके घर लौटना होगा. बेहद शर्मनाक प्रदर्शन भारतीय टीम द्वारा.

18:49 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: बांग्लादेश को एक रन का लक्ष्य

बांग्लादेश को एक रन का टारगेट मिला है. टीम इंडिया ने 2 गेंदों में 2 विकेट गंवा दिए हैं. क्या शर्मनाक प्रदर्शन भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से.

18:47 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: जितेश आउट

सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर जितेश शर्मा क्लीन बोल्ड हो गए हैं. जितेश अजीबोगरीब शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए हैं.

18:46 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: रमनदीप-जितेश खेलेंगे सुपर ओवर

सुपर ओवर में टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करने रमनदीप सिंह और जितेश शर्मा मैदान पर उतरे हैं.

18:43 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: सुपर ओवर में पहुंचा मैच

बांग्लादेश की खराब फील्डिंग के कारण मैच अब सुपर ओवर में पहुंच गया है. आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी और टीम इंडिया के बैटर्स तीन रन भाग गए. रनआउट करने के चक्कर में बांग्लादेश ने एक रन अतिरिक्त दे दिया है, जो टीम को भारी पड़ गया है.

18:39 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: आशुतोष क्लीन बोल्ड

आशुतोष 13 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. टीम इंडिया के हाथ से फाइनल का टिकट फिसलता लग रहा है.

18:33 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: रमनदीप भी आउट

रमनदीप सिंह गलत समय पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं. यह मैच अब किसके पक्ष में जाएगा यह कहना मुश्किल हो चला है.

18:29 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: दो ओवरों में 21 रनों की दरकार

आखिरी दो ओवरों में टीम इंडिया को जीत के लिए अब 21 रनों की दरकार है. ओवर की आखिरी गेंद पर नेहल वढ़ेरा ने चौका लगाते हुए भारतीय खेमे को राहत भरी खबर दी है.

18:16 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: जितेश शर्मा आउट

जितेश शर्मा 23 गेंदों में 33 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. यह बड़ा विकेट भारतीय टीम ने गलत समय पर गंवा दिया है. टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट 150 के स्कोर पर गंवाया है. जीत के लिए अभी भी 29 गेंदों पर 44 रनों की दरकार है.

18:00 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: 12 ओवर बाद टीम इंडिया 113/3

12 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 113 रन लग चुके हैं. जितेश शर्मा 12 और नेहल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:48 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: प्रियांश चले पवेलियन

प्रियांश आर्या 23 गेंदों में 44 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. प्रियांश क्रीज पर पूरी तरह से सेट दिख रहे थे और बड़ी इनिंग की तरफ बढ़ रहे थे. हालांकि, बांग्लादेश के हाथ यह बड़ा विकेट एकदम सही समय पर आया है.

17:32 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: नमन धीर आउट

नमन धीर नंबर तीन पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. नमन सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने हैं और टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट 66 के स्कोर पर गंवा दिया है.

17:31 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: टीम इंडिया के नाम रहा पावरप्ले

टीम इंडिया के लिए पावरप्ले कमाल का रहा है. 6 ओवर में ही स्कोर बोर्ड पर 62 रन लग चुके हैं, लेकिन वैभव सूर्यवंशी का बड़ा विकेट गिर गया है. प्रियांश आर्या 21 पर पहुंच गए हैं.

17:18 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: वैभव चले पवेलियन

15 गेंदों में 38 रन बनाने के बाद वैभव सूर्यवंशी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. टीम इंडिया को पहला झटका 53 के स्कोर पर लग गया है.

17:11 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: वैभव मचा रहे धमाल

पारी के दूसरे ओवर में वैभव सूर्यवंशी ने 16 रन कूट डाले हैं. 10 गेंद खेलकर ही वैभव 33 पर पहुंच गए हैं और टीम इंडिया का स्कोर 2 ओवर बाद 35 रन हो चला है.

17:06 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: वैभव ने खोले हाथ

वैभव सूर्यवंशी ने अपने ही अंदाज में शुरुआत की है. पहले ओवर में वैभव ने दो सिक्स और एक चौके के साथ 19 रन कूट डाले हैं. इससे बेहतर शुरुआत और क्या ही होगी.

16:55 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: टीम इंडिया को मिला 195 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पिछले 5 ओवर में 75 रन कूटते हुए टीम के टोटल स्कोर को 194 रनों तक पहुंचा दिया है. फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 195 रन बनाने होंगे. मेहरोब और यासिर अली ने सिर्फ 22 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पार्टनरशिप जमाई.

16:50 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: एक ओवर में लगे 28 रन

नमन धीर के एक ओवर में मेहरोब ने 28 रन ठोक डाले है. मेहरोब ने इस ओवर में कुल 4 सिक्स और एक चौका जमाया है. बांग्लादेश ने जोरदार पलटवार करके दिखाया है.

16:22 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: अबु हैदर डक पर आउट

अबु हैदर को सुयश शर्मा ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है. टीम इंडिया के हाथ चौथी सफलता लग गई है. भारतीय टीम के लिहाज से जरूरी यह है कि इस प्रेशर को अब बनाकर रखा जाए.

16:09 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: हबीबुर का अर्धशतक पूरा

हबीबुर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. बांग्लादेश ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है और टीम इंडिया अब पूरी तरह से बैकफुट पर दिखाई दे रही है.

15:50 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका

रमनदीप सिंह ने अबरार को 13 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. बांग्लादेश को दूसरा झटका लग गया है. एक और पनप रही बड़ी साझेदारी का अंत हो गया है.

15:34 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: बांग्लादेश के नाम रहा पावरप्ले

6 ओवर में बांग्लादेश ने एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं. पावरप्ले बांग्लादेश के नाम रहा है. टीम इंडिया को अब यहां से कमबैक करना होगा. बीच के ओवर्स में पिछले मैच में भी इंडियन बॉलर्स ने अच्छा काम करके दिखाया था.

15:27 (IST) 21 Nov 2025
IND- A vs BAN-A Semifinal LIVE: बांग्लादेश को लगा पहला झटका

बांग्लादेश को पहला झटका लग गया है. जिशान की 14 गेंदों में खेली गई 26 रनों की पारी का अंत हो गया है. टीम इंडिया को पहला विकेट गुरजपनीत सिंह ने दिलाया है.

15:25 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: पहले विकेट की तलाश में टीम इंडिया

4 ओवर में ही बांग्लादेश के स्कोर बोर्ड पर 43 रन लग चुके हैं. जिशान ने 12 गेंदों में 26 रन कूट डाले हैं, तो हबीबुर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:14 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: बांग्लादेश की तूफानी शुरुआत

बांग्लादेश की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. 2 ओवर में ही टीम के स्कोर बोर्ड पर 25 रन लग चुके हैं. जिशान 5 गेंदों में ही 15 रन ठोक चुके हैं, तो हबीबुर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:06 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: बांग्लादेश की पारी शुरू

बांग्लादेश की पारी का आगाज हो चुका है. जिशान आलम और हबीबुर की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. विजयकुमार वैशाक पहला ओवर डाल रहे हैं.

15:02 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: सेमीफाइनल में इन 11 प्लेयर्स के साथ उतरी है टीम इंडिया

टीम इंडिया-ए की प्लेइंग 11: प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, नेहल वढ़ेरा, जितेश शर्मा, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा.

14:38 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी

टीम इंडिया के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

14:22 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: थोड़ी देर में उछलेगा टॉस

इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश के सेमीफाइनल मुकाबले के टॉस का सिक्का अब से थोड़ी देर में उछलेगा. टॉस यहां पर काफी अहम रोल अदा कर सकता है. सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा रहता है.

13:43 (IST) 21 Nov 2025
IND-A vs BAN-A Semifinal LIVE: बांग्लादेश को हल्के में आंकने की भूल मत करना टीम इंडिया

टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में आंकने की भूल नहीं कर सकती है. बांग्लादेश ने भी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. टीम के बॉलर्स और बैटर्स दोनों ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं.

13:41 (IST) 21 Nov 2025
IND vs BAN Semifinal LIVE: इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल

इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाना है. टीम इंडिया ने आखिरी मैच में ओमान को धूल चटाई थी.

First published on: Nov 21, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.