---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND U19 vs SL U19 1st Semifinal: टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया, भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल मुकाबला

India vs Sri Lanka U19 Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मैच खेला गया. दोनों टीमों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि श्रीलंका का सफर सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया. भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को हराया. अब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Dec 19, 2025 19:04
भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप 2025 में
भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप 2025 में

IND vs SL U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप में 19 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड में ये मैच खेला गया. टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है और वैभव सूर्यवंशी ने खूब रन बनाए हैं. भारतीय टीम, श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट कटा चुकी है. बारिश की वजह से ये मैच 50 ओवर की बजाय 20-20 ओवर का खेला गया था.

भारत ने दर्ज की जीत

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138/8 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन चमिका हीनातिगला ने बनाए. उन्होंने 38 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, जबकि विमथ दिनसारा ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए थे. भारतीय अंडर 19 टीम की ओर से हेनिल पटेल ने 2 विकेट लिए, जबकि कनिष्क चौहान ने 2 विकेट झटके.

---विज्ञापन---

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 18 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया. भारत की ओर से आयुष म्हात्रे ने 8 गेंदों में 7 और वैभव सूर्यवंशी ने 9 रन बनाए थे. इसके बाद आरोन जॉर्ज ने 49 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, जबकि विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को सेमीफाइनल मुकाबला जिताने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम अब रविवार 21 दिसंबर को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी.

IND U19 vs SL U19: दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड

भारत की अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल.

---विज्ञापन---

श्रीलंका की अंडर 19 टीम: दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (डब्ल्यू), सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसारा, थारुशा नवोद्य, मथुलन कुगाथास, विग्नेश्वरन आकाश, थारुशा नेथसारा, सनुजा निंदुवारा.

नीचे मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स दी गई है

18:39 (IST) 19 Dec 2025
टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया, भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल मुकाबला

भारतीय टीम ने श्रीलंका को सेमीफाइनल में हरा दिया है.उधर दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया है. दोनों टीमें अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भिड़ेंगी. ये मैच रविवार 21 दिसंबर को खेला जाएगा.

18:21 (IST) 19 Dec 2025
जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया, युवा बल्लेबाज ने ठोकी फिफ्टी

जीत के करीब टीम इंडिया पहुंच गई है. वी मल्होत्रा 35 गेंदों में 50 रन बना लिए हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/2 है.

18:13 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19 1st Semifinal: एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने संभाला मोर्चा

25 रन के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में दो विकेट गंवाकर टीम इंडिया मुश्किल में लग रही थी. हालांकि, एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने मिलकर भारतीय पारी को संभाल लिया है और टीम को 85 रन के पार पहुंचा दिया है.

17:40 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19 1st Semifinal: वैभव हुए आउट

वैभव सूर्यवंशी 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 3.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 25/1 है. आईपीएल ऑक्शन 2025 के बाद वैभव पहला मैच खेल रहे थे और वह फ्लॉप हो गए.

17:26 (IST) 19 Dec 2025
[Live Score] IND U19 vs SL U19 1st Semifinal: भारत को लगा पहला झटका, आउट हुए कप्तान साहब

आयुष म्हात्रे 8 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने. भारत को पहला झटका 7 रनों पर लगा. भारत को अब वैभव से उम्मीदें हैं.

17:23 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: भारतीय पारी की हुई शुरुआत, क्रीज पर उतरे वैभव-म्हात्रे क्रीज पर

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे क्रीज पर उतर चुके हैं. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन है.

17:11 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: भारत को मिला 139 रनों का लक्ष्य

20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश की टीम 138 रन ही बना पाई. टीम इंडिया को जीत के लिए 20 ओवर में 139 रन बनाने हैं. वैभव सूर्यवंशी से खासा उम्मीदें हैं.

16:32 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: एक और बल्लेबाज हुआ आउट

कनिष्क चौहान के बाद खिलान पटेल ने भी भारत को सफलता दिलाई. खिलान की गेंद पर आधम हिल्मी शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे.

श्रीलंका का स्कोर: 86/6 (13 ओवर)

16:27 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: भारत ने झटका पांचवां विकेट

टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ बना ली है. कनिष्क चौहान ने 12वें ओवर में दो विकेट अपने नाम किए. दिनसारा और विथानापतिराना को उन्होंने एक ही ओवर में आउट कर दिया.

श्रीलंका का स्कोर: 82/5 (12 ओवर)

16:21 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: 10 ओवर के बाद क्या है स्कोर?

10 ओवर हो चुके हैं और टीम इंडिया 3 विकेट झटकने में सफल हुई है.श्रीलंका के बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. विमथ दिनसारा 27 और चमिका हेनातिगाला 19 रन पर खेल रहे हैं.

श्रीलंका का स्कोर: 64/3 (10 ओवर)

16:03 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: वेदांत त्रिवेदी ने किया शानदार रनआउट

वेदांत त्रिवेदी ने 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे कविजा गमागे को रनआउट कर दिया.

श्रीलंका का स्कोर: 35/3 (6 ओवर)

15:55 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: दीपेश देवेंद्रन ने श्रीलंका के बल्लेबाज को भेजा पवेलियन

दीपेश देवेंद्रन की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में वीरन चामुदिथा अपना विकेट गंवा बैठे. श्रीलंका ने 4 ओवरों में 26 रन रन बनाए.

श्रीलंका का स्कोर: 24/2 (4 ओवर)

15:47 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: किशन ने दिलाई भारत को पहली सफलता

किशन कुमार सिंह की गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज डुलनिथ सिगेरा शॉट लगाने गए लेकिन दीपेश देवेंद्रन ने कैच पकड़ लिया.

श्रीलंका का स्कोर: 15/1 (2.3 ओवर)

15:35 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: शुरू हुआ सेमीफाइनल मैच

भारत और श्रीलंका के बीच अंडर 19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच शुरू हो चुका है. किशन कुमार सिंह पहला ओवर डाल रहे हैं. डुलनिथ सिगेरा और वीरन चामुदिथा ओपनिंग करने आए.

15:31 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: श्रीलंका की प्लेइंग 11

सनुजा निंदुवारा, वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (c), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (c), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश

15:22 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

15:20 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: टीम इंडिया ने जीता टॉस

भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया कंडीशन का फायदा उठाना चाहती है.

15:04 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: 20-20 ओवरों का होगा भारत-श्रीलंका मैच

भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मैच 20-20 ओवरों का होने वाला है. ACC ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. दोपहर 3:20 बजे से कवरेज शुरू होगा.

14:43 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: आयुष म्हात्रे से होगी उम्मीद

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे के लिए अंडर 19 एशिया कप अब तक निराशाजनक रहा है. वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं और अब सेमीफाइनल में उनसे बहुत उम्मीद रहेगी.

14:19 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: टॉस जीतकर क्या फैसला लेना चाहेंगे टीमें?

बारिश के कारण मैदान गीला हुआ है और दुबई में लगातार हवा चल रही है. इसी कारण गेंदबाजों को फायदा हो सकता है. पिच बल्लेबाजों को मदद करती है लेकिन कंडीशन को देखकर टॉस जीतने वाले कप्तान को गेंदबाजी का फैसला करना चाहिए.

13:56 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: ग्राउंड पर पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी

टीम इंडिया के सभी प्लेयर मैदान पर आ चुके हैं. वो पहले अपने होटल में थे लेकिन अब उन्होंने भी सेमीफाइनल मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

13:53 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: मैदान को मैच रेडी करने की कोशिश में ग्राउंड स्टाफ

अंपायर और मैच रेफरी ग्राउंड का निरक्षण कर रहे हैं. इसी बीच ICC अकादमी ग्राउंड का स्टाफ मैदान को सुखाने और पिच को रेडी करने की कोशिश में लगा हुआ है. पिच पर रोलर चलाया जा रहा है और जल्द ही ऑफिशियल तौर पर मैच शुरू हो सकता है.

13:30 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: मैच शुरू हुआ, तो कितने ओवर्स की होगी कटौती?

बारिश के कारण काफी समय बर्बाद हो गया है. इसी वजह से अब 50-50 ओवरों का मैच तो नहीं होने वाला है. दोनों टीमों के लगभग 20-25 ओवरों की कटौती की जा सकती है.

13:06 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: सेठमिका सेनेविरत्ने बढ़ा सकते हैं भारत की मुश्किलें

अंडर 19 टीम इंडिया के बल्लेबाज कमाल कर रहे हैं. सेठमिका सेनेविरत्ने गेंद से श्रीलंका के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 3 मैच में अब तक 8 विकेट अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनसे संभलकर रहना होगा.

12:40 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: टॉस में होगी और देरी

ग्राउंड स्टाफ द्वारा पिच को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है और साइड में मैट पिच सेट की गई है. हालांकि, टॉस होने में समय लगेगा, क्योंकि निरक्षण से थोड़ी देर पहले फिर से हल्की बारिश हो गई.

12:28 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: 4 साल पहले आखिरी बार चैंपियन बनी थी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप की ट्रॉफी 2021 में जीती थी. इसके बाद दो बार लगातार बांग्लादेश ने कप जीता है. अब अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से टीम इंडिया को फाइनल में लेकर जाना चाहेंगे, ताकि वो 4 साल का सूखा खत्म करने में सफल हो.

12:10 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: वैभव सूर्यवंशी के अलावा अभिज्ञान कुंडू पर रहेंगी नजरें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा का विषय होते हैं. सभी की नजरें श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनपर रहने वाली है. हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू पिछले मैच में दोहरा शतक जड़कर आ रहे हैं. वो अपनी फॉर्म को श्रीलंका के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे.

11:51 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: एक बार फिर होगा पिच का निरक्षण

11:30 बजे अंपायर्स और मैच रेफरी ने पिच का निरक्षण किया और चीजें ठीक साफ नजर आ रही हैं. हालांकि, अभी मैच शुरू नहीं होने वाला है. दोपहर 12:30 बजे एक बार फिर से ऑफिशियल्स द्वारा पिच और मैदान देखा जाएगा. इसके बाद तय होगा कि मैच कराया जा सकता है, या नहीं.

11:40 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: मैच नहीं हुआ, तो क्या होगा नतीजा?

अगर मैच रद्द हो जाता है, तो भारत को विजेता घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि वो ग्रुप स्टेज के पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर थे.

11:09 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: जल्द होगा पिच का निरक्षण

अंपायर्स और मैच रेफरी द्वारा सुबह 11:30 बजे पिच का निरक्षण किया जाएगा. इसके बाद पता चलेगा कि टॉस कब होगा और मैच कितने बजे शुरू होगा.

10:49 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: वेट आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी

दुबई में स्थित ICC अकादमी ग्राउंड में बारिश के कारण पानी जमा हो गया. वेट आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी हो रही है.

10:31 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: वैभव सूर्यवंशी से होगी उम्मीदें

वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन अंडर 19 एशिया कप में धमाकेदार रहा है और श्रीलंका के खिलाफ भी उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी. वो चौके-छक्कों की बारिश कर सकते हैं.

10:06 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: टॉस में देरी

भारत और श्रीलंका के अंडर 19 एशिया कप मैच में टॉस में थोड़ी देरी होने वाली है. बारिश के कारण फैंस का इंतजार बढ़ा है.

09:49 (IST) 19 Dec 2025
IND U19 vs SL U19, Live Score: भारत और श्रीलंका के बीच 10 बजे होगा टॉस

भारत और श्रीलंका के अंडर 19 एशिया कप मैच का टॉस कुछ देर में होने वाला है. 10 बजे आयुष म्हात्रे और विमथ दिनसारा टॉस करने के लिए मैदान पर आएंगे.

First published on: Dec 19, 2025 09:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.