IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मुकाबले में 9 विकेट से रौंद डाला. प्रोटियाज टीम से मिले 271 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 75 रन जड़े, तो यशस्वी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया.
वहीं, विराट कोहली ने अपनी धांसू फॉर्म को वाइजैग में भी जारी रखा और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. गेंदबाजी में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का जादू सिर चढ़कर बोला. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया है.
यशस्वी-रोहित ने मचाया धमाल
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 25.5 में 155 रन जोड़े. इस सीरीज में कमाल की फॉर्म में नजर आए हिटमैन ने वाइजैग में अपनी शानदार बैटिंग खूब महफिल लूटी.
रोहित ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 75 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान रोहित ने 7 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए. वहीं, पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद यशस्वी का बल्ला करो या मरो मैच में जमकर गरजा. यशस्वी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया. यशस्वी ने 121 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेली. यशस्वी ने अपनी इस इनिंग के दौरान 12 चौके और 2 सिक्स जमाए.
वहीं, विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 45 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे. किंग कोहली ने 144 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 चौके और 3 गगनचुंबी सिक्स जड़े.
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami की धांसू फॉर्म जारी, फिर बरपाया घातक गेंदबाजी से कहर, सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब!
प्रसिद्ध-कुलदीप ने बरपाया कहर
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रयान रिकेल्टन को अर्शदीप सिंह ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद डिकॉक को कप्तान टेंबा बावुमा के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 113 रनों की पार्टनरशिप जमाई. बावुमा 48 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, एक छोर से डिकॉक ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. डिकॉक ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की धांसू इनिंग खेली.
हालांकि, डिकॉक के आउट होने के बाद प्रोटियाज टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया. प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 270 रन बनाकर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 9.5 ओवर में 66 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपनी झोली में डाले.










