IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर न्यू चंडीगढ़ में खेला गया. जहां पर सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना डाले. टीम इंडिया इस बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और मुकाबला 51 रनों से हार गई. इसी के साथ सीरीज अब बराबरी पर आ गई है.
भारतीय गेंदबाज हुए बुरी तरह से फेल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान एडेन मार्करम ने 29 रनों की पारी खेली. डेवाल्ड ब्रेविस और रीजा हेंडरिक्स दोनों ही फेल हो गए. नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे डोनोवन फरेरा ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 छक्के शामिल थे. डेविड मिलर ने भी 12 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. जिसके कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 213 रन बनाने में सफल रही. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने खराब गेंदबाजी की. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने अपना जोर लगाकर 2 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: Shubman Gill और सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर तोड़ा फैंस का दिल, प्लेइंग 11 से बाहर करने की उठी मांग
टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. उपकप्तान शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 5 रन ही बनाए. अभिषेक शर्मा के बल्ले से 8 गेंदों में 17 रन आए. अक्षर पटेल ने खराब बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में इतने ही रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने भी 23 गेंदों में सिर्फ 20 रन ही बनाए. जिसके कारण तिलक वर्मा पर भी दबाव बढ़ गया. उन्होंने 34 गेंदों में 62 रन बनाकर अकेले लड़ाई करी. जितेश शर्मा ने भी 17 गेंदों में 27 रन जोड़े. इन सबके बाद भी टीम इंडिया 19.1 ओवरों में सिर्फ 162 रन ही बना सकी और मुकाबला 51 रनों से हार गई. इस मैच में हार के साथ ही सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों की पिटाई देख हेड कोच गौतम गंभीर को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस










