IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. जहां पर इंजरी के कारण कप्तान शुभमन गिल नहीं नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज से इस टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. कप्तान शुभमन गिल के अलावा अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भी अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नहीं नजर आने वाले हैं. इसमें से एक स्टार खिलाड़ी का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहे हैं. जिसके कारण ही इस स्टार की कमी टीम इंडिया को खलने वाली है.
शुभमन गिल नहीं, इस खिलाड़ी का अफ्रीका के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड निराशाजनक रहा था. उन्होंने 4 मैचों में 25.75 की औसत से 103 रन ही बनाए हैं. जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है. इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड अफ्रीका के खिलाफ शानदार रहा है. अय्यर ने अफ्रीका के खिलाफ 11 मैचों की 10 पारियों में 52.75 की शानदार औसत से 422 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान अय्यर का स्ट्राइक रेट 99.06 का रहा है. अय्यर का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 113 रनों का रहा है. मध्यक्रम में टीम इंडिया को अय्यर की कमी खलने वाली हैं. ऐसे में उनकी जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है.
They say we need experience in batting.
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) November 24, 2025
But don't want Rohit Sharma & Virat Kohli.
They say we need good pace attack.
But don't need Mohd. Shami & Arshdeep.
They say we need strong middle order.
But don't need Shreyas Iyer and Sarfaraz Khan.
Both need to be kicked asap. pic.twitter.com/uCpZ7AGtnT
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कमाल कर दिया… एडेन मार्करम के ‘सुपरमैन’ कैच ने उड़ाए होश, रवींद्र जडेजा का रिएक्शन वायरल
ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
कप्तान शुभमन गिल की जगह लेने के लिए टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ नजर आ रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर की जगह लेने के लिए तिलक वर्मा और ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं. हालांकि ऋषभ पंत नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. कप्तानी की जिम्मेदारी हालांकि इस दौरान नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर केएल राहुल को मिली है. ऋषभ पंत का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में ठीक-ठाक रहा है. श्रेयस अय्यर अब आईपीएल 2026 से मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Dharmendra का इस भारतीय क्रिकेटर से था बाप-बेटे वाला रिश्ता, मैच में विकेट गिरते ही टीवी हो जाता था बंद!










