---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: 102 मीटर का छक्का जड़कर ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सहवाग को पीछे छोड़ बने नए ‘सिक्सर किंग’

Rishabh Pant Made History: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच चल रहा है. इस मुकाबले द्वारा ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी हुई. पंत ने पहली बार में मात्र 27 रन बना दिए लेकिन उन्होंने कमबैक पर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. उन्होंने छक्कों के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट के नए सिक्सर किंग बन गए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 15, 2025 13:44
Rishabh Pant Made History
ऋषभ पंत ने कर दिया बड़ा कारनामा

Rishabh Pant Made History: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट द्वारा ऋषभ पंत ने मैदान पर वापसी की. पंत हमेशा से ही अपने खतरनाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो जोखिम उठाते हुए बड़े शॉट्स लगाते हैं. कमबैक के बाद पंत ने बल्ले से हाहाकार मचाया. वो भले ही 27 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने दो बहुत बड़े कारनामे किए. उन्होंने दो गेंदों को हवा की सैर कराई और इसमें से एक शॉट 102 मीटर लंबा रहा. उन्होंने इन दो छक्कों के साथ इतिहास रच दिया और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ टेस्ट में टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग बन गए.

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

ऋषभ पंत टेस्ट में भी अपने आक्रमक अंदाज के लिए पसंद किए जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग के पास टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड था. उन्होंने 104 मैचों में हिस्सा लिया और कुल 91 छक्के जड़े थे. ऋषभ 90 छक्के जड़ चुके थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में चल रहे टेस्ट में उन्होंने दो छक्के जड़ दिए. इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा और टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उनके नाम टेस्ट में 92 छक्के हैं. बता दें कि पंत ने 102 मीटर लंबा छक्का जड़कर सहवाग को रिकॉर्ड के मामले में पछाड़ा था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- CSK छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा का पहला रिएक्शन आया सामने, राजस्थान रॉयल्स को IPL ट्रॉफी जिताने की खाई कसम!

---विज्ञापन---

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय

खिलाड़ी मैच सबसे ज्यादा छक्के
ऋषभ पंत 4892
वीरेंद्र सहवाग 10491
रोहित शर्मा 6788
रवींद्र जडेजा 8880
एमएस धोनी 9078

रवींद्र जडेजा ने भी किया बड़ा कारनामा

ऋषभ पंत की तरह रवींद्र जडेजा ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में इतिहास रचा. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 4000 हजार रन का आंकड़ा पार किया. वो टेस्ट में 338 विकेट झटक चुके हैं. जडेजा अब इतिहास में मात्र चौथे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टेस्ट में 300 से ज्यादा विकेट और 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. लिस्ट में इयान बॉथम, कपिल देव, डेनियल विटोरी के साथ जडेजा का नाम भी शुमार हो गया है.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: शुभमन गिल की इंजरी पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी मैदान पर वापसी!

First published on: Nov 15, 2025 01:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.