---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले साउथ अफ्रीका की बढ़ी टेंशन, 2 बड़े मैच विनर चोट के कारण हुए बाहर

Two South African Players Ruled Out 3rd ODI: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वाइजैग में तीसरा वनडे मैच खेला जाने वाला है. इसके पहले साउथ अफ्रीका लिए बुरी खबर सामने आ रही है. उनके दो प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो चुके हैं. दूसरे वनडे के दौरान उन्हें चोट आई थी और जब शुक्रवार को जांच हुई, तो पता चला कि वो फिट नहीं हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 6, 2025 12:45
IND vs SA
साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी चोटिल
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Two South African Players Ruled Out 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वाइजैग में होने वाला है. साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से पिछले मैच में जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले उनके लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और टोनी डी जॉर्जी चोटिल हो गए हैं. इसी कारण वो वनडे से बाहर हो चुके हैं. ये साउथ अफ्रीका के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात है.

साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी हुए चोटिल

साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर नांद्रे बर्गर और टोनी डी जॉर्जी के चोटिल होने की जानकारी फैंस को दी. वो वाइजैग में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच से बाहर हो चुके हैं. बर्गर को दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ था और कुछ ऐसा ही दर्द टोनी डी जोरजी को भी बल्लेबाजी करते हुए उठा था. इसी कारण वो रिटायर हो गए थे. दोनों खिलाड़ियों की शुक्रवार को जांच हुई और पता चला कि वो मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं. इसी वजह से वो सीरीज का आखिरी वनडे नहीं खेल पाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने से चूका वेस्टइंडीज, जस्टिन ग्रीव्स ने दोहरा शतक जड़ बचाई लाज

---विज्ञापन---

टी20 सीरीज भी मिस करेंगे टोनी डी जॉर्जी

टोनी डी जॉर्जी साउथ अफ्रीका की टी20 टीम का भी अहम हिस्सा हैं. 9 दिसंबर से भारत के खिलाफ उनकी टी20 श्रृंखला शुरू होने वाली है और डी जॉर्जी चोटिल होने के कारण इससे भी बाहर हो चुके हैं. वो साउथ अफ्रीका वापस रवाना हो जाएंगे. अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का कोई ऐलान नहीं हुआ.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने क्वेना मफाका को टी20 स्क्वाड का हिस्सा बनाया था और उम्मीद की जा रही थी कि वो चोट से ठीक होकर भारत के खिलाफ खेलेंगे. हालांकि, वो हैमस्ट्रिंग इंजरी से सही तरह से रिहैब नहीं कर पाए और उन्होंने अपना नाम स्क्वाड से वापस ले लिया है. उनकी जगह लुथो सिपामला को टी20 टीम में जगह मिली है.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: तीसरे वनडे में टीम इंडिया करेगी 2 बड़े बदलाव? साउथ अफ्रीका में भी फेरबदल तय! देखें संभावित प्लेइंग XI

First published on: Dec 06, 2025 12:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.