---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-कोहली की ‘विराट’ लिस्ट में जुड़ा नाम

IND vs SA: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूदा समय में बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी हिटमैन रनों की बारिश कर रहे हैं. वाइजैग के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ वो सचिन-कोहली की एलीट लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 6, 2025 19:32
Rohit Sharma Record
Rohit Sharma Record

IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज वाइजैग के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करके बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस रिकॉर्ड को बनाने वाले वो सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तीसरे वनडे मैच में शानदार पचासा जड़ दिया है. मैच में हिटमैन के 27वां रन बनाते ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. हिटमैन से पहले दिग्गज विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. अब रोहित भी इस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं. विराट कोहली ने तो 25 हजार से ज्यादा रन तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 30 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. हिटमैन ने अपने हालिया फॉर्म को भी खास अंदाज में आगे भी बरकरार रखा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जो कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया वो अभिषेक शर्मा ने कर दिखाया, टी-20 में रच डाला इतिहास

---विज्ञापन---

अपने ही अंदाज में खेल रहे हैं रोहित शर्मा 

इस मुकाबले में खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने 62 गेंदों में 66 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी रोहित ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. टीम इंडिया अब अगली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी. जोकि जनवरी 2026 में खेला जाएगा. जिसके बाद भारतीय टीम लगभग 4 से 5 महीनों तक वनडे फॉर्मेट नहीं खेलेगी. ऐसे में रोहित उस सीरीज में भी रनों की बारिश करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सौरव गांगुली की चाहत, तीनों फॉर्मेट में यह खिलाड़ी संभाले टीम इंडिया की कमान

First published on: Dec 06, 2025 06:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.