---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानिए कैसा रहेगा रांची में पिच का मिजाज

IND vs SA Pitch Report: टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हारने के बाद टीम इंडिया वनडे में जोरदार पलटवार की तैयारी में है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाना है. इस मैदान पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा से इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Author By: Shubham Mishra Updated: Nov 28, 2025 19:47
IND vs SA 1st ODI Pitch Report

IND vs SA Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया टेस्ट में मिली शर्मनाक हार का हिसाब एकदिवसीय सीरीज में चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के आने से टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी मजूबत दिखाई दे रहा है.

हालांकि, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की कमी टीम को खल सकती है. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की सेवाएं इस सीरीज में टीम को नहीं मिलने वाली हैं. दूसरी ओर, टेस्ट सीरीज जीतने के बाद प्रोटियाज टीम के हौसले बुलंद हैं और टीम अपनी धांसू फॉर्म को वनडे में भी जारी रखना चाहेगी.

---विज्ञापन---

कैसा खेलेगी रांची की पिच?

रांची की पिच आमतौर पर काफी धीमी रहती है. इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. हालांकि, स्पिन गेंदबाजों का यहां पर राज देखने को मिलता है और बॉल काफी टर्न होती है. घूमती गेंदें बल्लेबाजों की रांची में जमकर परीक्षा लेती हैं. यानी कुल मिलाकर इस मैदान पर आपको हाई-स्कोरिंग मुकाबला तो देखने को नहीं मिलने वाला है. इतना जरूर है कि बल्ले और गेंद के बीच जोरदार भिड़ंत जरूर देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: ‘अरे भाई ई तो हमरा दोस्त है…’ रोहित शर्मा का ‘बिहारी बाबू’ वाला अंदाज वायरल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

रांची ने अभी तक कुल कुल 9 वनडे मैचों की मेजबानी की है. इसमें से 3 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है. वहीं, 5 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है. यानी टॉस जीतकर यहां पर पहले फील्डिंग करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है.

पहली पारी का एवरेज स्कोर 235 रन रहा है, तो दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 189 रन है. ओस भी पहले वनडे मैच में अहम किरदार निभा सकती है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान राहुल रांची में यही उम्मीद करेंगे कि टॉस का सिक्का उनके पक्ष में उछले. राहुल का रिकॉर्ड बतौर वनडे कप्तान दमदार रहा है और उन्होंने टीम को 12 में से 8 मैचों में जीत दिलाई है.

First published on: Nov 28, 2025 07:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.