IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव हुए हैं. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर करके बूम-बूम बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है.
वहीं, पाकिस्तान टीम भी दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. हालांकि, टॉस जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ एक और जीत लगभग पक्की कर ली है. यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े चीख-चीखकर खुद गवाही दे रहे हैं.
टीम इंडिया की जीत हुई पक्की!
सुपर 4 राउंड के मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 9 टी-20 मैचों में से 8 में जीत उस टीम ने दर्ज की है, जिसने पहले गेंदबाजी की है. यानी रनों का पीछा करने वाली टीम का पूरी तरह से दबदबा रहा है. अब अगर इस आंकड़े पर भरोसा जताया जाए, तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतने के साथ ही टीम इंडिया की जीत पक्की हो गई है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मुस्कुराते सूर्या के सामने मुंह फुलाए खड़े रहे सलमान आगा, फिर नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच हैंडशेक
14 सितंबर को टूर्नामेंट में हुई पहली भिड़ंत में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो उनकी टीम को काफी भारी पड़ा था. पडो़सी मुल्क का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और 20 ओवर में टीम 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी थी. 128 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने हंसते-खेलते हुए चेज कर लिया था.
दो बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 राउंड मैच में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम से ड्रॉप किया गया है. बूम-बूम बुमराह की टीम में वापसी हुई है, जबकि वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में जगह दी गई है. वहीं, पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग 11 में दो चेंज किए हैं. भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में खेले सभी मैचों में जीत का स्वाद चखा है. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने यूएई, पाकिस्तान और फिर ओमान को पटखनी दी थी.