IND vs PAK Match Possible Date: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा ही रोमांचक होते हैं. एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच तीन मैच देखने को मिले. तीनों में ही टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला. भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में टीम इंडिया की सीनियर टीम की पाकिस्तान से अगली भिड़ंत के बारे में फैंस जानना चाहते हैं. बता दें कि 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में वो आमने-सामने हो सकते हैं और इसकी संभावित तारीख सामने आ चुकी है.
कब होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मैच देखने को मिलने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 15 फरवरी को कोलंबो में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा. ये एक बड़ा ब्लॉकबस्टर मैच साबित हो सकता है. कोई भी फॉर्मेट हो, हमेशा ही टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा देखने को मिला है. अब टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम, पाकिस्तान के खिलाफ डॉमिनेट कर सकती है.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले शुभमन गिल हुए बाहर! कौन करेगा कप्तानी?
2026 के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़े अपडेट
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का पहला मैच USA के खिलाफ हो सकता है. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का पिछले वर्ल्ड कप में प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर था और अब 2026 के वर्ल्ड कप में उनकी भारत से भिड़ंत देखने लायक होगी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई, तो 5 मार्च 2026 को वानखेड़े स्टेडियम में उनका मैच होगा. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अब बताया जा रहा है कि 8 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हो सकता है.
पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले बदल गई है टीम इंडिया
2024 का टी20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था. इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों ने रिटायर होने का फैसला किया. टीम में कुछ और भी बदलाव देखने को मिले हैं. ऋषभ पंत भी अब भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती समेत कई खिलाड़ियों ने टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया के कोच का फूटा गुस्सा! प्लेइंग 11 में बदलाव और शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट का किया खुलासा










