---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: फिर निशाने पर संजू सैमसन की खराब फॉर्म, आउट होने के तरीके पर उठे सवाल

Sunil Gavaskar On Sanju Samson: सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि सैमसन ने कोई फुटवर्क नहीं दिखाया. इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले उनका फॉर्म फिक्र का सबब है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 29, 2026 12:19
Sanju Samson Out

Sunil Gavaskar Slams Sanju Samson: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन की खराब फॉर्म चिंता का विषय अब भारतीय दिग्गज ने भी सवाल उठाए हैं. भारतीय क्रिकेट लेजेंड सुनील गावस्कर ने 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ संजू सैमसन के आउट होने पर अपनी निराशा जताई है.

सैमसन के फुटवर्क पर सवाल

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मेरा पहला इम्प्रेशन ये है कि किसी भी तरह की फुटवर्क नहीं था. मुझे यकीन नहीं है कि कहीं कोई टर्न हुआ या नहीं; पहला इम्प्रेशन ये था कि वो बस वहीं खड़े थे, जगह बना रहे थे और ऑफ साइड के जरिए खेल रहे थे. जैसा कि मैंने कहा, पैरों की हरकत तकरीबन नहीं थी. बाहर लेग-स्टंप की ओर जाते हुए, फिर से तीनों स्टंप्स को एक्सपोज करना—और जब आप चूकते हैं, तो बॉलर हिट करेगा. यही दोबारा संजू सैमसन के साथ हुआ.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की एमी जोंस इस फीमेल पार्टनर के इश्क में हैं गिरफ्तार, ‘दुश्मन टीम’ में मिला जिंदगी का प्यार

बड़ी पारी नहीं खेल पाए सैमसन

सैमसन ने विशाखापत्तनम में अच्छी शुरुआत की, और ऐसा लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेल सकते हैं. विकेटकीपर-बैटर ने 15 गेंदों में 24 रन की इनिंग में 3 चौके और एक छक्का लगाया, स्ट्राइक रेट 160 था. हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंट्नर ने मैच के 7वें ओवर में संजू को आउट कर दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कौन हैं ऑस्ट्रेलियन वुमेंस क्रिकेट टीम की नई कप्तान सोफी मोलिनेक्स? RCB फ्रेंचाइजी का रह चुकी हैं हिस्सा

आगे की राह मुश्किल

सैमसन इस सीरीज में लगातार नाकामियों से गुजर रहे हैं. पहले 3 मैचों में उनका स्कोर क्रमश: 10, 6 और एक डक था. दूसरी तरफ ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाई, क्योंकि वो 500 से ज्यादा रन बनाने वाले हाईएस्ट स्कोरर थे. उन्होंने मौजूदा सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मैच जिताऊ साझेदारी भी की. अगर चीजें इसी तरह से जारी रहती हैं, तो सैमसन के लिए आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है.

First published on: Jan 29, 2026 12:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.