IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में बल्ले से धमाल मचाया है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी पंत से इसी प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग दौरान पंत की अंगुली में चोट लग गई। जिसके कारण उन्हें मैदान से भी बाहर जाना पड़ गया। दूसरे सेशन के अंत से कुछ देर पहले पंत की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है। इससे साफ हो गया है कि वो बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं?
क्या बल्लेबाजी करने उतरेंगे ऋषभ पंत?
इंजरी के कारण ऋषभ पंत को मैदान के बाहर जाना पड़ा था। ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए। पंत के इंजरी का टेस्ट हो चुका है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पंत की इंजरी बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है। ऐसे में वो बल्लेबाजी करने के लिए आसानी से मैदान पर उतर सकते हैं। पंत को इस मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जोर दिखाना होगा। हालांकि अभी जुरेल ही विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘खेलो बैजबॉल…मुझे देखना है…’, जो रूट को मोहम्मद सिराज ने दिया खुला चैलेंज