IND vs ENG: भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मुकाबले को शुरू होने में अब 12 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की चर्चा तेज हो गई है। खासकर पहले 3 टेस्ट में फेल हुए करुण नायर की जगह को लेकर भी चर्चा चल रही है। इस बीच प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने हिंट दे दिया है कि क्या करुण नायर मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं?
चौथे टेस्ट में करुण नायर खेलेंगे या नहीं?
लगभग 7 सालों के बाद टेस्ट टीम में करुण नायर की वापसी हुई। घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार नायर ने इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए शानदार दोहरा शतक जड़ा। जिसके कारण ही उन्हें पहले टेस्ट मैच में नंबर 6 पर खेलने का मौका मिला। इस नंबर पर करुण नायर ने अच्छा नहीं किया। जिसके बाद उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में नंबर 3 पर मौका दिया गया। जहां पर भी वो प्रभावित करने में सफल नहीं रहे। चौथे टेस्ट मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने करुण नायर की प्लेइंग 11 में जगह को लेकर कहा, ‘पहले मैच में वह अपने नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और हमने उनसे बात की है और वह इसमें सुधार करेंगे।’
Shubman Gill on Karun Nair: He didn’t bat at his number in the first game and we have had conversations with him, and he will turn it around.
Rishabh Pant will keep wickets. pic.twitter.com/LkjMfIwN19
---विज्ञापन---— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) July 22, 2025
नायर पर भरोसा जताना चाहती है मैनेजमेंट
पहले 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में करुण नायर ने 131 रन बनाए हैं। जिसके बाद भी हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल नायर पर भरोसा जताना चाहते हैं। कप्तान गिल ने तो हिंट दे दिया है कि नायर चौथे टेस्ट मैच में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा रहने वाले हैं। ऐसे में युवा साई सुदर्शन को अब इंतजार करना पड़ सकता है। पहले टेस्ट मैच में सुदर्शन ही नंबर 3 पर खेले थे। जिसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। फिलहाल साई को कम से कम एक टेस्ट का इंतजार और करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के ये 5 हथियार मैनचेस्टर में करेंगे टीम इंडिया पर वार! अनुभवी बल्लेबाज बनेगा सबसे बड़ा खतरा