IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। जहां पर इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। इंजरी के कारण कप्तान बेन स्टोक्स आखिरी मुकाबले में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। वहीं जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स वर्कलोड प्रेशर के कारण आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। ओवल टेस्ट से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश टीम के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स एक बात को लेकर अपने ही क्रिकेट बोर्ड से नाराज दिखे।
बेन स्टोक्स को इस बात पर आया गुस्सा
चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के बीच सिर्फ 3 दिनों का ही गैप था। जिसके कारण ही जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स को पूरी तरह से आराम नहीं मिल सका। जिसके कारण ही प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेड्यूल को लेकर बेन स्टोक्स ने शिकायत के लहजे में कहा, ‘मैचों के बीच 4-5 दिन का अंतराल हो सकता था, दो मैचों में 8-9 दिन का ब्रेक था, और दो मैचों में कम। यह दोनों टीमों के लिए मुश्किल रहा है।’ इस तरह से शेड्यूल के कारण ही जसप्रीत बुमराह भी आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। टीम इंडिया पर भी इसका असर पड़ सकता है।
BEN STOKES ABOUT THE SCHEDULE OF TEST SERIES:
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 30, 2025
"Gaps between matches could have been say 4-5 days, Two matches had 8-9 day break then less for two matches, it’s been hard for both teams". [Sahil Malhotra] pic.twitter.com/F6hx87fdAq
मैनचेस्टर में हुए विवाद पर बोले स्टोक्स
पिछले मुकाबले में हाथ मिलाने को लेकर मैच के अंत में विवाद हो गया था। जिस पर सवाल पूछे जाने पर कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, ‘जडेजा और वाशिंगटन ने खेल को उस मुकाम तक पहुँचाने के लिए वाकई शानदार खेल दिखाया। यह समझ में आता है कि वे शतक क्यों चाहते थे। हम आगे बढ़ चुके हैं और उम्मीद करते हैं कि भारत उन 20 मिनटों से आगे बढ़ेगा, यह एक शानदार सीरीज रही है।’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स से हर मामले में आगे निकले रवींद्र जडेजा, आंकड़े देखकर रह जाएंगे हैरान