---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस बात पर भड़क पड़े बेन स्टोक्स, अपने ही क्रिकेट बोर्ड को लताड़ा

IND vs ENG: ओवल टेस्ट से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश टीम के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स एक बात को लेकर अपने ही क्रिकेट बोर्ड से नाराज दिखे। स्टोक्स आखिरी मुकाबले में इंजरी के कारण नहीं खेलेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Jul 30, 2025 17:11
Ben Stokes
Ben Stokes

IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। जहां पर इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। इंजरी के कारण कप्तान बेन स्टोक्स आखिरी मुकाबले में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। वहीं जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स वर्कलोड प्रेशर के कारण आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। ओवल टेस्ट से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश टीम के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स एक बात को लेकर अपने ही क्रिकेट बोर्ड से नाराज दिखे।  

बेन स्टोक्स को इस बात पर आया गुस्सा 

चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के बीच सिर्फ 3 दिनों का ही गैप था। जिसके कारण ही जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स को पूरी तरह से आराम नहीं मिल सका। जिसके कारण ही प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेड्यूल को लेकर बेन स्टोक्स ने शिकायत के लहजे में कहा, ‘मैचों के बीच 4-5 दिन का अंतराल हो सकता था, दो मैचों में 8-9 दिन का ब्रेक था, और दो मैचों में कम। यह दोनों टीमों के लिए मुश्किल रहा है।’ इस तरह से शेड्यूल के कारण ही जसप्रीत बुमराह भी आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। टीम इंडिया पर भी इसका असर पड़ सकता है। 

---विज्ञापन---

मैनचेस्टर में हुए विवाद पर बोले स्टोक्स 

पिछले मुकाबले में हाथ मिलाने को लेकर मैच के अंत में विवाद हो गया था। जिस पर सवाल पूछे जाने पर कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, ‘जडेजा और वाशिंगटन ने खेल को उस मुकाम तक पहुँचाने के लिए वाकई शानदार खेल दिखाया। यह समझ में आता है कि वे शतक क्यों चाहते थे। हम आगे बढ़ चुके हैं और उम्मीद करते हैं कि भारत उन 20 मिनटों से आगे बढ़ेगा, यह एक शानदार सीरीज रही है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स से हर मामले में आगे निकले रवींद्र जडेजा, आंकड़े देखकर रह जाएंगे हैरान 

First published on: Jul 30, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें