---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: विराट-रोहित की विरासत को टीम इंडिया ने लुटाया, विदेश में फ्लॉप शो से नाम डुबाया!

IND vs ENG: इंग्लिश टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जो विरासत बनाई थी, उसे गिल की टीम ने अब लुटा दिया है। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 26, 2025 16:13
Team India Test
Team India Test

IND vs ENG: साल 2015 से टीम इंडिया टेस्ट टीम ने विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। अगले 9 सालों तक टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके बड़े-बड़े कारनामे किए। इंग्लिश टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जो विरासत बनाई थी, उसे गिल की टीम ने अब लुटा दिया है।

टीम इंडिया की कटी नाक

साल 2016 से लेकर 2024 तक टीम इंडिया के लिए 3 खिलाड़ियों ने कप्तानी की। जिसमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी भी सेना देशों में 500 रन नहीं दिए थे। ये सिलसिला अब 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हो गया है। मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लिश टीम ने खबर लिखे जाने तक 8 विकेट के नुकसान पर 569 रन बना लिए हैं। जिस अंदाज में इंग्लिश टीम खेल रही है, उससे वो 600 रन भी बना सकते हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की स्थिति बहुत गंभीर नजर आ रही है।

---विज्ञापन---

मैनचेस्टर टेस्ट में बहुत पीछे रह गई टीम इंडिया 

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने रन बनाए भी हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए भी हैं। मौजूदा समय में सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है। वहीं अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी इंग्लिश टीम आगे निकल गई है। टीम इंडिया के 358 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 8 विकेट पर 569 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम के पास अब लीड 211 रनों की हो गई है। जिसके कारण ही टीम बहुत पीछे नजर आ रही है। भारत के लिए मुकाबला जीतना अब बहुत मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया में अचानक जगह मिलने से हैरान नहीं हैं जगदीशन, इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने पर तोड़ी चुप्पी

First published on: Jul 26, 2025 04:13 PM

संबंधित खबरें