IND vs ENG: वनडे सीरीज 3-2 से जीतने के बाद इंडिया अंडर-19 टीम ने पहले यूथ टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन किया। अब दूसरा यूथ टेस्ट मैच शुरू हो गया है। जहां पर पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। वहीं इंग्लिश बल्लेबाजों को बड़ी समस्या से जूझना पड़ा। हालांकि भारतीय मूल के खिलााड़ी ने इंडिया को जमकर परेशान किया। दूसरे दिन इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को इस खिलाड़ी का भी तोड़ निकलना होगा।
पहले दिन चला टीम इंडिया के गेंदबाजों का जादू
टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे सही साबित करते हुए गेंदबाजों ने सिर्फ 46 रनों पर ही 4 विकेट हासिल कर लिया था। ऐसे में नजर आ रहा था कि टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड अंडर-19 टीम की पारी समेट देगी। उस समय कप्तान थॉमस रीव ने 59 रनों की अहम पारी खेली। जहां पर उनका साथ भारतीय मूल के एकांश सिंह ने दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर एकांश सिंह 66 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम ने 229 रनों पर 7 विकेट गंवा दिया है। हालांकि इंग्लिश टीम दूसरे दिन 300 रनों का आंकड़ा पार करने का पूरा प्रयास करेगी।
भारतीय गेंदबाजों का चला जादू
इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के आदित्य रावत ने 2 विकेट अपने नाम किया है। हेनिल पटेल ने भी 1 विकेट अपने नाम किया। आरएस अंबरीश और नमन पुष्पक ने भी 2-2 बल्लेबाजों का पवेलियन की राह दिखाई। वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजी में भी अच्छा किया। दूसरे दिन टीम इंडिया जल्द ही जल्द बचे हुए 3 विकेट हासिल करना चाहेगी। पहली पारी में बड़ी बढ़त ही मुकाबले में टीम इंडिया को आगे कर सकती है। जिसके लिए कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को बल्ले का कमाल दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें: BAN vs PAK: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 23 साल के बल्लेबाज ने मचाया तहलका