IND vs ENG: उभरते हुए सितारे शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में बल्ले से कमाल कर दिया है। गिल ने इस मुकाबले में विराट कोहली और सुनील गावस्कर के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। गिल की शानदार बल्लेबाजी के कारण ही मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच कप्तान शुभमन गिल के इस कारनामे से दिग्गज सुनील गावस्कर बेहद खुश हो गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन का अलग अंदाज नजर आ रहा है।
शुभमन से खुश हुए सुनील गावस्कर
अपनी बल्लेबाजी से तो शुभमन गिल ने कमाल किया ही है, लेकिन इसके साथ ही कप्तानी में भी धमाल मचाया है। बर्मिंघम टेस्ट के आखिरी दिन लंच के बाद दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी गिल की फील्ड प्लेसमेंट की लेकर जमकर तारीफ की थी। पहले टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल मैदान पर खोए-खोए नजर आए, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा नहीं हुआ है। गिल ने इस मुकाबले में बेहद आक्रामक कप्तानी की है। गेंदबाजी में नियमित तौर पर बदलाव किया है। वहीं फील्ड प्लेसमेंट में भी नयापन देखने को मिला है। जिसके कारण ही टीम इंडिया मुकाबले में फिलहाल बेहतर स्थिति में नजर आ रही है।
Sunil Gavaskar said “The field placing has been Superb”.
– Captain Shubman Gill 👑 pic.twitter.com/v2MYM71YLZ
---विज्ञापन---— CRIC KE TWEETS (@SUhelCric) July 6, 2025
सिराज-आकाशदीप ने दिया है कप्तान का साथ
कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में जब आकाशदीप को मौका दिया, तो सभी ने उनकी जमकर आलोचना की। हालांकि वो फैसला अब सही साबित हो गया। आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में भी अब तक 4 विकेट झटक चुके हैं। आकाशदीप का साथ मोहम्मद सिराज ने भी किया है। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में भी 1 विकेट अपने नाम किया है। गेंदबाजों का साथ मिलने के कारण गिल की कप्तानी में और भी निखार आया है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘मैं लालची नहीं हूं..’ हैरी ब्रूक को उपकप्तान ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब, बोलती हुई बंद