IND vs ENG: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी शानदार फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। सिराज लगातार 2 सीरीज में बैक टू बैक 5-5 मैच खेलते हुए नजर आए हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी सीरीज लगातार अपना 5वां मुकाबला खेल रहे हैं। जहां पर आखिरी टेस्ट मैच में भी सिराज अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। केनिंग्टन ओवल के मैदान पर सिराज ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लिश टीम के लिए ओवल में तीसरा विकेट हासिल करते ही सिराज ने 202 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम कर लिया। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 201 इंटरनेशनल विकटों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। मोहम्मद सिराज के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 203 विकेट हो गए हैं। जिसमें सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में 118 विकेट हासिल किए तो वहीं वनडे फॉर्मेट में 71 विकेट अपने नाम किया। टी20आई में सिराज ने 14 विकेट हासिल किया है। हालांकि मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही टीम का हिस्सा हैं। वनडे और टी20 फॉर्मेट में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।
Mohammed Siraj bowled 151 overs in this series, playing all 5 matches! 💪⁰Gave 100% every ball — not easy for a fast bowler.⁰His attitude never dropped — truly the fittest pacer in the world right now! 👏⁰#INDvsENG #ENGvIND
— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) August 1, 2025
pic.twitter.com/U4BVTMY4kX
मौजूदा सीरीज में सिराज ने किया है प्रभावित
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने 5 मैच में 35.67 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किया। इस बीच सीरीज ने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया तो वहीं 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम लिया। इस बीच सीरीज की इकॉनमी रेट 4.14 का रहा है। मोहम्मद सिराज दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करके अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर सकते हैं। टीम इंडिया के लिए केनिंग्टन ओवल मुकाबला जीतना बेहद अहम है। इस मुकाबले में जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर हो सकती है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 5वें टेस्ट में चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी, अब एशेज से भी कटा पत्ता! इंग्लैंड पर छाए संकट के बादल?