IND vs ENG: दिग्गज ब्रैंडन मैकुलम ने जब इंग्लैंड टीम की टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग संभाली तो कप्तानी में भी बेन स्टोक्स का डेब्यू हुआ। इन दोनों ने ही मिलकर नए अंदाज में खेलने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट में भी वनडे की तरह खेलना स्टार्ट कर दिया। जिसे क्रिकेट पंडितों ने बैजबॉल नाम दे दिया। बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा निकल गई। जिसके कारण मुकाबले के आखिरी दिन फैंस को बड़ा गुस्सा आया और वो खिलाड़ियों को ट्रोल करने लगे।
फैंस को बर्मिंघम टेस्ट मैच के दौरान आया गुस्सा
बर्मिंघम टेस्ट मैच में अगर एक सेशन को छोड़ दें तो पूरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम मुकाबले में बहुत पीछे नजर आई है। पहली पारी में 180 रनों की लीड खाने की वजह से चौथी पारी में इंग्लिश टीम को 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करना पड़ रहा है। बैजबॉल के आने के बाद से इंग्लिश टीम हर परिस्थिति में मुकाबला जीतने के लिए खेलती हुई नजर आती है। हालांकि ऐसा बर्मिंघम में देखने को नहीं मिल रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों का अंदाज बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है। जिसके कारण ही स्टेडियम में बैठे फैंस को गुस्सा आ गया और वो बोरिंग-बोरिंग चिल्लाने लगे।
‘Boring, Boring’ chants at Edgbaston. pic.twitter.com/9XFXMCpfxR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
---विज्ञापन---
जीत की ओर बढ़ रही है टीम इंडिया
पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 407 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 180 रनों की लीड हासिल करने वाले टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाकर 427 रन बनाए और पारी घोषित की। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम खबर लिखे जाने तक 226 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी है। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करने से अब सिर्फ 2 विकेट दूर है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाजी नहीं गिल के इस कारनामे के फैन हुए सुनील गावस्कर, शुभमन का दिखा अलग अंदाज