IND vs ENG: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट मैच के टॉस के दौरान जब प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो सभी के होश उड़ गए। कप्तान गिल ने प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव किए, लेकिन 2 स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। जिसके कारण ही कप्तान गिल और हेड कोच गौतम गंभीर पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। दिग्गज सुनील गावस्कर भी भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से नाराज हो गए हैं। जिसके कारण ही उन्होंने बड़े सवाल भी खड़े किए हैं।
प्लेइंग 11 सुनील गावस्कर हुए नाराज
बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया। जिसके बाद उन्होंने कुलदीप यादव को भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया। जिसके कारण ही फिलहाल गेंदबाजी यूनिट कमजोर नजर आ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मैं थोड़ा हैरान हूं कि कुलदीप को नहीं चुना गया, क्योंकि इस तरह की पिच पर, जहां हर कोई कहता है कि थोड़ा अधिक टर्न है। यदि आपके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज आपको उम्मीद के मुताबिक रन नहीं दे रहे हैं, तो वाशिंगटन या नीतीश रेड्डी को 7वें नंबर पर उतारना जरूरी नहीं है, क्योंकि ये वे बल्लेबाज नहीं थे, जिन्होंने पहले टेस्ट में आपको विफल किया था। आपने 830 रन बनाए। आपने दो पारियों में 380 रन नहीं बनाए – यह 830 से अधिक रन थे। यह बहुत सारे रन हैं।’
The Indian team has fielded three all-rounders in the second Test against England. Kuldeep Yadav did not get a chance even in the Birmingham Test, which surprised Sunil Gavaskar. England will be the first team to win the five-match series. pic.twitter.com/n3DwgJsWkP
— 𝐂𝐂𝐑 (@CricComradeRaja) July 2, 2025
---विज्ञापन---
टीम इंडिया मुश्किल में फंसी
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल खबर लिखे जाने तक 64 रन बनाकर मैदान पर टिके हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने निराश किया है। फिलहाल टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 218 रन ही बनाए हैं। रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर कप्तान गिल का साथ दे रहे हैं। केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत और करुण नायर ने इस मुकाबले में निराश किया है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल ने पकड़ा इंग्लिश गेंदबाज का ‘डर्टी गेम’, मास्टरप्लान को किया नाकाम