IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। हालांकि बुमराह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अलग अंदाज में नजर आते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे। जहां पर उन्होंने अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार की पत्नी का कॉल आ गया, लेकिन मजाकिया अंदाज में जसप्रीत बुमराह ने फोन उठाने से ही इंकार कर दिया।
बुमराह ने फोन उठाने से किया इनकार
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे। वहां पर जब वो दिग्गज सचिन तेंदुलकर के लिए बात कर रहे थे, उस समय किसी पत्रकार के फोन पर कॉल आया। जिसको देख कर बुमराह ने कहा, ‘किसी के पत्नी का कॉल आ रहा है, लेकिन मैं कॉल पिक नहीं करूंगा। मैंने इसे ऐसे ही छोड़ दिया है।’ इतना बोलने के बाद बुमराह हंसने लगे तो बाकी सभी पत्रकार भी हंसते हुए नजर आएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह के इस मजाकिया अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
“Somebody’s wife is calling!”
Jasprit Bumrah reacts to a reporter’s phone going off during a press conference 😂 pic.twitter.com/SSfa9akUKZ
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2025
बेटे को बताएंगे अपनी उपलब्धि
जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में 74 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया है। इसी के साथ बुमराह ने लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। जिसके बारे में सवाल पूछे जाने पर जसप्रीत बुमराह ने कह, ‘ऑनर्स बोर्ड में शामिल होना अच्छा है। अपने बेटे को इसके बारे में बताना अच्छा रहेगा।’ इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बुमराह ने 3 पारियों में गेंदबाजी की है। जिसमें से 2 पारियों में तो उन्होंने 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। अब दूसरी पारी में भी बुमराह कमाल की गेंदबाजी करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया पत्नी का कॉल, मजाकिया अंदाज में बुमराह ने फोन उठाने से किया इंकार