दूसरे दिन का खेल हो चुका है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 145 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 242 रन पीछे हैं।
IND vs ENG 3rd Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 145 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 387 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 104 रन ठोके, तो जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक जमाया। गेंदबाजी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किए।
केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अब टीम इंडिया के लिहाज से जरूरी है कि राहुल इस इनिंग को बड़ी पारी में तब्दील करके दिखाएं।
क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल की पारी का अंत कर दिया है। गिल सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने हैं और इस बार उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट 107 के स्कोर पर गंवा दिया है।
टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। केएल राहुल 36 और शुभमन गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। विकेट की तलाश में कप्तान बेन स्टोक्स जोफ्रा आर्चर की तरफ गए हैं।
करुण नायर एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। करुण 40 रन बनाकर चलते बने हैं और जो रूट के बेहतरीन कैच ने उनकी पारी का अंत किया है।
यशस्वी जायसवाल के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद करुण नायर और केएल राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया है। करुण 33 पर पहुंच गए हैं और राहुल उनका 15 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं।
अंपायर ने करुण नायर को आउट दे दिया था। हालांकि गेंद नायर के बल्ले से नहीं लगी थी। जिसके कारण ही उन्होंने रिव्यू लिया और अपने विकेट को बचाया।
टी-ब्रेक तक टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 44 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। करुण नायर 18 और केएल राहुल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
करुण नायर और केएल राहुल संभलकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं। जोफ्रा आर्चर बेहतरीन लाइन पर गेंदबाजी कर रहे हैं। 8 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 37 रन लग चुके हैं।
जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की राह दिखा दी है। यशस्वी सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने हैं।
टीम इंडिया की पारी का आगाज हो चुका है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है। पहला ओवर क्रिस वोक्स डाल रहे हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन बनाकर सिमट गई है। सिराज ने ब्रायडन कार्स को क्लीन बोल्ड करते हुए पहली पारी में इकलौता विकेट झटक लिया है। कार्स ने 56 रन बनाए, तो बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किए।
ब्रायडन कार्स ने चौके के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कार्स ने मुश्किल हालातों में कमाल की पारी खेली है।
जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोल दिया है। बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। इंग्लैंड को 9वां झटका लग गया है।
लंच ब्रेक के ठीक बाद मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ की अर्धशतकीय पारी का अंत कर दिया है। यह बड़ा विकेट टीम इंडिया के हाथ लगा है, क्योंकि यह साझेदारी 84 रनों की हो चुकी थी।
दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 353 रन लगा दिए हैं। जेमी स्मिथ 51 और ब्रायडन कार्स 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। बुमराह के कहर के बाद इंग्लैंड की पारी को स्मिथ-कार्स संभालने में सफल रहे हैं।
जेमी स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक ठोक दिया है। स्मिथ ने अपना अर्धशतक सिर्फ 51 गेंदों में पूरा किया है। इंग्लैंड ने 350 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
ब्रायडन कार्स और जेमी स्मिथ इंग्लैंड की पारी को संवारने में जुटे हुए हैं। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 47 रन जोड़ लिए हैं। भारत को जल्द से जल्द इंग्लैंड की टीम को समेटना होगा।
बॉल को चेंज करने को लेकर बीच मैदान विवाद हो गया है। भारतीय टीम बॉल की कंडिशन से नाखुश थी, जिसके बाद गेंद को बदला गया। मगर नई गेंद से भी कप्तान गिल खुश नहीं दिखे और अंपायर से हुई जमकर बहस हुई।
जसप्रीत बुमराह ने क्रिस वोक्स को आते के साथ ही पवेलियन की राह दिखा दी है। इंग्लैंड को सातवां झटका लग गा है। बुमराह अब हैट्रिक पर होंगे।
बूम-बूम बुमराह का जादू लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन सिर चढ़कर बोल रहा है। बुमराह ने स्टोक्स के बाद अब खतरनाक बल्लेबाज जो रूट को भी पवेलियन की राह दिखा दी है।
जेमी स्मिथ को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर केएल राहुल ने जीवनदान दे दिया है। राहुल ने लॉलीपोप सा कैच टपका दिया है। यह कैच टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकता है।
टीम इंडिया को दूसरे दिन की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन अंदाज में दिलाई है। बुमराह ने बेन स्टोक्स को 44 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है।
चौके के साथ ही जो रूट ने अपना शतक पूरा कर लिया है। रूट का यह टेस्ट क्रिकेट में 37वां शतक है। कमाल की पारी और लॉर्ड्स में एक और शतक।
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। जो रूट और बेन स्टोक्स की जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है। रूट शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं।
भारतीय टीम के लिहाज से दूसरे दिन का पहला सेशन काफी अहम होगा। जो रूट का विकेट टीम इंडिया के लिए बड़ा जरूरी है। बेन स्टोक्स भी अच्छी लय में दिखाई दिए हैं।
मुकाबले के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर चोटिल हो गए थे। जिसके कारण ही ध्रुव जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।
इंग्लिश टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन 99 रन बनाए हैं। आज के दिन पहला रन बनाते ही जो रूट इस ऐतिहासिक मैदान पर अपना 8वां शतक जड़ देंगे।