IND vs ENG: बीसीसीआई अब भारतीय क्रिकेट को और मजबूत करने के लिए टीम इंडिया के साथ ही साथ इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम के भी दौरे आयोजित कर रहा है। इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर 5 मैचों के यूथ वनडे सीरीज के बाद अब 2 टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। जहां पर टीम इंडिया के एक उभरते हुए लेग स्पिनर ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। इस खिलाड़ी ने इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं।
युवा लेग स्पिनर का इंग्लिश सरजमीं पर चला जादू
मुंबई में जन्में युवा लेग स्पिनर नमन पुष्पक को इंडिया अंडर-19 टीम में मौका मिल गया है। जहां पर नमन अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ नमन ने कुल 3 यूथ वनडे मैच खेले। जिसमें उन्होंने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हालांकि उसके बाद भी उन्हें पहले यूथ टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2024 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 5 मैच खेले थे। जहां पर उन्होंने कुल 15 विकेट अपने नाम किया था। इस दौरे पर नमन टीम की पहली पसंद नहीं थे। हालांकि इंजरी की समस्या के कारण नमन को टीम में मौका मिला। नमन ने कूच बेहर ट्रॉफी में 7 मैचों में 28 विकेट झटक कर घरेलू क्रिकेट में अपना नाम बनाया था।
Naman Pushpak should be the first choice leggie in the U19 World Cup. Enaan stocks have gone down.
— Kaushik Kashyap (@CricKaushik_) July 20, 2025
---विज्ञापन---
यूथ टेस्ट में चमक गए नमन पुष्पक
दूसरे यूथ टेस्ट मैच की पहली पारी में नमन पुष्पक ने 17 ओवर में 76 रन देकर कुल 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जिसकी मदद से ही इंडिया अंडर-19 टीम इंग्लैंड को 309 रनों पर रोक सकी। नमन के पास मौका है कि वो दूसरी पारी में भी इसी तरह का प्रदर्शन करके अपनी टीम को मुकाबला जिता दें। 19 वर्षीय पुष्पक फिलहाल अंडर-19 स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन करके मुंबई की टीम में अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पुष्पक को इस दौरे पर अभी तक अपने बल्ले का जादू दिखाने का मौका नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: Exclusive: क्या MS Dhoni खेलेंगे IPL 2026? सुरेश रैना ने दिया बड़ा हिंट