IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ लेकिन उसके बाद भी हर तरफ भारतीय टीम की जमकर तारीफ हो रही है। टीम अब आखिरी टेस्ट मैच के लिए लंदन पहुंच गई है। जहां पर 5वें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी लंदन में स्थित भारत के हाई कमीशन पहुंचे। जहां पर खिलाड़ियों को सम्मान किया गया है। इसके अलावा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने खास गिफ्ट भी सौंपा है।
टीम इंडिया का लंदन में हुआ सम्मान
सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल लंदन में 31 जुलाई से खेला जाएगा। टीम इंडिया को सीरीज बराबरी पर लाने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना होगा। ऐसे में ऐसे अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया लंदन में स्थित भारत के हाई कमीशन पहुंची। जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने क्रमशः माननीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोरईस्वामी और उप-उच्चायुक्त श्री सुजीत घोष को सभी खिलाड़ियों के साइन वाला क्रिकेट बैट गिफ्ट किया है। खिलाड़ियों ने भारतीय उच्चायोग में बहुत ज्यादा समय बिताया है। अब वो आखिरी टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।
An evening to remember as the High Commission of India in London hosted #TeamIndia! 👏
The Indian cricket team captain Shubman Gill and Head Coach Gautam Gambhir presented signed cricket bats to Honourable High Commissioner Mr. Vikram Doraiswami and Deputy High Commissioner Mr.… pic.twitter.com/5vZN2g6Fac
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 29, 2025
शुभमन गिल की टीम के लिए जीत है जरूरी
भारतीय टीम जब भी इंग्लिश दौरे पर जाती है, तो एक बार वो हाई कमीशन जरूर जाती है। पिछली बार कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो सका थी। इस बार टीम इंडिया इससे पहले इंग्लैंड के किंग चार्ल्स से भी मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई थी। ऐसे में अब टीम के पास पिछला इतिहास दोहराने का मौका है। शुभमन गिल बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में उनका सीरीज ड्रॉ कराना भी बड़ा अचीवमेंट कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने जडेजा-सुंदर से किया था हैंडशेक, माइकल वॉन ने शेयर किया नया वीडियो