इंग्लैंड को पहला झटका लग चुका है। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजी जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इसी के साथ पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली को मोहम्मद सिराज ने चलता किया। उन्होंने 36 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली। जबकि बेन डकेट ने 48 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन बनाने हैं।
IND vs ENG 5th Test DAY 3 Live Update: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जा रहा है। जहां पर दूसरे दिन के खत्म होने पर टीम इंडिया ने 75 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट चटका चुके हैं।
तीसरे दिन की बड़ी अपडेट्स नीचे पढ़ें
दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 27/0
374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट उतर चुके हैं। आकाशदीप भारत की ओर से पहला ओवर कर रहे हैं।
भारतीय टीम की दूसरी पारी 396 रनों पर सिमट गई। आखिरी विकेट सुंदर के रूप में गिरा। उन्होंने शानदार 46 गेंदों में 53 रन बनाए। इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 374 रन बनाने होंगे।
सुंदर ने 39 गेंदों में 52 रन बना दिए हैं। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 4 छक्के की मदद की। वह इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर प्रहार कर रहे हैं। भारत का स्कोर 87 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 396 रन है।
भारत को बैक टू बैक दो झटके लगे। जडेजा के बाद अगली ही गेंद पर सिराज आउट हुए। उन्हें जोश टंग ने आउट किया। भारत का स्कोर 83.3 ओवर के बाद 357/9 है।
जडेजा ने शानदार 77 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। उन्हें 83.2 ओवर में जोश टंग ने चलता कर दिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े। भारत का स्कोर 83.2 ओवर के बाद 357/8 है।
जडेजा ने एक बार शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश कर दिया है। चौथे टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक जमाया था। वह इस मैच में 72 गेंदों में 52 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं सुंदर भी 15 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर 81.5 ओवर के बाद 354/7 है।
पहली पारी में अपने बल्ले से फ्लॉप होने के बाद जुरेल ने दूसरी पारी में भी निराश किया। उन्होंने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में 34 रनों की पारी खेली। जुरेल से उम्मीदें थीं कि वह दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्हें 76.2 ओवर में जेमी ओवर्टन ने आउट किया। भारत का स्कोर 76.2 ओवर के बाद 323 रन है।
चाय के बाद खेल शुरू हो चुका है। रवींद्र जडेजा 27 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि जुरेल 30 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर 72.4 ओवर के बाद 310/6 है। भारतीय टीम 287 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है। जडेजा और जुरेल पहली पारी में फ्लॉप हो गए थे। लेकिन अब दोनों खिलाड़ी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में करना चाहेंगे।
ओवल में तीसरे दिन का दूसरा सेशन भी भारतीय टीम के नाम रहा है। टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बना लिए हैं। इसी के साथ बढ़त भी अब 281 रनों की हो गई है। मैदान पर मौजूदा समय में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में छठा विकेट गंवा दिया है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 118 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने हैं। हालांकि इसी के साथ टीम इंडिया की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। शतकवीर जशस्वी जायसवाल को अनुभवी रवींद्र जडेजा का साथ मिल रहा है।
भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 5वां विकेट गंवा दिया है। करुण नायर सिर्फ 17 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने हैं। नायर ने एक बार फिर से अच्छी शुरुआत को गंवाया है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। यशस्वी फिलहाल 100 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं। वहीं टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर अब 216 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक छोर पर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। करुण नायर 5 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल दूसरा सेशन शुरू होते ही पवेलियन लौट गए हैं। गिल सिर्फ 11 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने।
ओवल में तीसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम हो गया है। लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं। फिलहाल मैदान पर शुभमन गिल 11 रन बनाकर तो वहीं यशस्वी जायसवाल 85 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।
नाइट वाचमैन के रूप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे आकाशदीप 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। आकाशदीप को जैमी ओवरटन ने पवेलियन भेजा।
नाइट वाचमैन के रूप में मैदान पर उतरे भारतीय गेंदबाज आकाशदीप ने सभी को चौंकाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। आकाशदीप ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पचासा जड़ा है।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। नाइट वाचमैन के रूप में मैदान पर उतरे आकाशदीप ने 47 रन बना लिए हैं।
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अब 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। जिसके साथ ही टीम इंडिया की लीड अब 102 रनों की हो गई है। टीम इंडिया ने पहले 23 रन बनाकर पहली पारी की लीड उतारी उसके बाद दूसरी पारी के लिए स्कोर खड़ा कर रहे हैं।
भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शुरुआत करके 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। नाइट वाचमैन आकाशदीप ने 20 रन बना लिए हैं।
केनिंग्टन ओवल लंदन में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप फिलहाल मैदान पर टिके हुए हैं। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने सभी को चौंकाते हुए स्पिनर जैकब बेथेल के बाद पारी की शुरुआत की है।
तीसरे दिन जब इंग्लिश टीम गेंदबाजी करने उतरेगी, तो उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की कमी खेलेगी। इंग्लैंड की टीम को वोक्स के बिना ही गेंदबाजी करनी होगी।
केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी। दोनों बल्लेबाज अगर बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो टीम इंडिया की स्थिति बेहतर होगी।
केनिंग्टन ओवल में तीसरे दिन फिलहाल अभी तक मौसम अच्छा है। वहां पर छूप निकली हुई है। इंग्लिश परिस्थितियों में अगर धूप होती है, तो गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इसका फायदा मिल सकता है।