जडेजा और सिराज की जोड़ी ने मैच को टी-ब्रेक तक पहुंचा दिया है। जडेजा क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े हुए हैं और 56 रन बना चुके हैं। सिराज 20 गेंदें खेल चुके हैं। भारत ने स्कोर बोर्ड पर 163 रन लगा दिए हैं। जीत अब 30 रन दूर है।
IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है। इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने 8 विकेट सिर्फ 112 के स्कोर पर गंवा दिए हैं। रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड जीत से 2 विकेट दूर खड़ी है।
रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक चौके के साथ पूरा किया है। आज तलवारबाजी देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि अभी काम अधूरा है। जीत के लिए अभी भी 35 रनों की दरकार है। मगर टीम इंडिया की ओर से लड़ाई जारी है।
54 गेंदें खेलकर जसप्रीत बुमराह बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे हैं। यह विकेट नहीं, बल्कि इंग्लैंड की जीत अब तय मान लीजिए। 147 के स्कोर पर भारत ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है।
जडेजा और बुमराह के बीच 35 रनों की अहम पार्टनरशिप हो चुकी है। यह साझेदारी अब इंग्लैंड के लिए सिरदर्द बन चुकी है। भारत से अभी जीत 46 रन दूर है, लेकिन यह दोनों मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं और क्या बखूबी लड़ रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह 37 गेंदें खेल चुके हैं और उनके खाते में 4 रन हैं। जडेजा 39 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 138 रन लगा दिए हैं। जीत के लिए अभी भी 55 रनों की दरकार है।
रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत के स्कोर बोर्ड पर अब 135 रन लग चुके हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट लेने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं, लेकिन जडेजा और बुमराह टिककर खड़े हुए हैं।
रविंद्र जडेजा रिव्यू लेकर बच गए हैं। क्रिस वोक्स की गेंद जडेजा के पैड पर आकर लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। हालांकि, जड्डू ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और अपना विकेट बचा लिया।
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है और टीम इंडिया को अभी जीत के लिए 81 रन और बनाने हैं। इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के लिए 2 विकेट की जरूरत है।
नीतीश कुमार रेड्डी को क्रिस वोक्स ने 13 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। यह विकेट नहीं, बल्कि इंग्लैंड ने मैच को अपन जेब में कर लिया है। 8 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर बोर्ड पर 112 रन लगे हैं। जीत अभी भी 81 रन दूर है।
टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है। जडेजा और नीतीश रेड्डी टीम की हार को टालने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि, अभी इंग्लैंड पूरी तरह से हावी है।
रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी पूरी तरह से दबाव में हैं। रन आने बंद हो चुके हैं और प्रेशर बढ़ता जा रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पूरी तरह से हावी हैं। अगला आधा घंटा इस मैच के नतीजे को लगभग तय कर देगा।
पंत, राहुल और अब वॉशिंगटन सुंदर भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। जीत टीम इंडिया के हाथ से फिसल रही है। अब नीतीश कुमार रेड्डी और जडेजा को मिलकर कोई चमत्कार करके दिखाना होगा।
टीम इंडिया को छठा झटका केएल राहुल के रूप में लगा। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया। भारत का स्कोर 23.5 ओवर के बाद 81/ 6 है।
इंग्लैंड ने भारत को पांचवां झटका दे दिया है। ऋषभ पंत जोफ्रा आर्चर के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो गए हैं। भारतीय टीम फिलहाल मुश्किल में है। टीम इंडिया का स्कोर 21 ओवर के बाद 72/5 है। क्रीज पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं।
पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। ऋषभ पंत और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है और बेन स्टोक्स पहला ओवर डाल रहे हैं।
इंग्लैंड की कोशिश पहले एक घंटे में पंत या राहुल में से किसी एक का विकेट झटकने की होगी। अगर यह दोनों क्रीज पर सेट हो गए, तो इंग्लिश टीम के जीत के अरमानों पर पानी फिर सकता है।
केएल राहुल 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह पहले सेशन में कैसा खेलेंगे इस पर ही मैच का नतीजा निर्भर करेगा। ऋषभ पंत का बल्ला चला तो टीम इंडिया की सीरीज में 2-1 की बढ़त पक्की समझ लीजिए।
भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ है। जीत के लिए टीम इंडिया को अभी 135 और बनाने हैं। वहीं, भारतीय टीम सिर्फ 58 के स्कोर पर अपने 4 बड़े विकेट गंवा चुकी है। यह मैच अभी किसी के भी पक्ष में जा सकता है।