---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

IND vs ENG 3rd Test Day 5 LIVE: लॉर्ड्स में डटे हुए हैं जडेजा और सिराज, टी-ब्रेक तक टीम इंडिया 163/9

IND vs ENG 3rd Test LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 14, 2025 20:43
IND vs ENG LIVE

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है। इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने 8 विकेट सिर्फ 112 के स्कोर पर गंवा दिए हैं। रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड जीत से 2 विकेट दूर खड़ी है।

---विज्ञापन---

20:44 (IST) 14 Jul 2025
टी-ब्रेक तक टीम इंडिया 163/9

जडेजा और सिराज की जोड़ी ने मैच को टी-ब्रेक तक पहुंचा दिया है। जडेजा क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े हुए हैं और 56 रन बना चुके हैं। सिराज 20 गेंदें खेल चुके हैं। भारत ने स्कोर बोर्ड पर 163 रन लगा दिए हैं। जीत अब 30 रन दूर है।

20:27 (IST) 14 Jul 2025
जडेजा का अर्धशतक पूरा

रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक चौके के साथ पूरा किया है। आज तलवारबाजी देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि अभी काम अधूरा है। जीत के लिए अभी भी 35 रनों की दरकार है। मगर टीम इंडिया की ओर से लड़ाई जारी है।

19:58 (IST) 14 Jul 2025
गलती कर बैठे बुमराह

54 गेंदें खेलकर जसप्रीत बुमराह बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे हैं। यह विकेट नहीं, बल्कि इंग्लैंड की जीत अब तय मान लीजिए। 147 के स्कोर पर भारत ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है।

19:54 (IST) 14 Jul 2025
जडेजा-बुमराह की लड़ाई जारी

जडेजा और बुमराह के बीच 35 रनों की अहम पार्टनरशिप हो चुकी है। यह साझेदारी अब इंग्लैंड के लिए सिरदर्द बन चुकी है। भारत से अभी जीत 46 रन दूर है, लेकिन यह दोनों मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं और क्या बखूबी लड़ रहे हैं।

19:31 (IST) 14 Jul 2025
टिके हुए हैं बुमराह-जडेजा

जसप्रीत बुमराह 37 गेंदें खेल चुके हैं और उनके खाते में 4 रन हैं। जडेजा 39 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 138 रन लगा दिए हैं। जीत के लिए अभी भी 55 रनों की दरकार है।

19:06 (IST) 14 Jul 2025
जडेजा-बुमराह ने संभाला हुआ है मोर्चा

रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत के स्कोर बोर्ड पर अब 135 रन लग चुके हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट लेने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं, लेकिन जडेजा और बुमराह टिककर खड़े हुए हैं।

18:48 (IST) 14 Jul 2025
बच गए जडेजा

रविंद्र जडेजा रिव्यू लेकर बच गए हैं। क्रिस वोक्स की गेंद जडेजा के पैड पर आकर लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। हालांकि, जड्डू ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और अपना विकेट बचा लिया।

18:17 (IST) 14 Jul 2025
जीत से 2 विकेट दूर इंग्लैंड

दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है और टीम इंडिया को अभी जीत के लिए 81 रन और बनाने हैं। इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के लिए 2 विकेट की जरूरत है।

17:30 (IST) 14 Jul 2025
नीतीश रेड्डी भी चले पवेलियन

नीतीश कुमार रेड्डी को क्रिस वोक्स ने 13 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। यह विकेट नहीं, बल्कि इंग्लैंड ने मैच को अपन जेब में कर लिया है। 8 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर बोर्ड पर 112 रन लगे हैं। जीत अभी भी 81 रन दूर है।

16:55 (IST) 14 Jul 2025
100 के पार पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है। जडेजा और नीतीश रेड्डी टीम की हार को टालने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि, अभी इंग्लैंड पूरी तरह से हावी है।

16:40 (IST) 14 Jul 2025
जडेजा-नीतीश पर टिकी उम्मीदें

रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी पूरी तरह से दबाव में हैं। रन आने बंद हो चुके हैं और प्रेशर बढ़ता जा रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पूरी तरह से हावी हैं। अगला आधा घंटा इस मैच के नतीजे को लगभग तय कर देगा।

16:12 (IST) 14 Jul 2025
वॉशिंगटन सुंदर भी आउट

पंत, राहुल और अब वॉशिंगटन सुंदर भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। जीत टीम इंडिया के हाथ से फिसल रही है। अब नीतीश कुमार रेड्डी और जडेजा को मिलकर कोई चमत्कार करके दिखाना होगा।

16:07 (IST) 14 Jul 2025
केएल राहुल हुए आउट

टीम इंडिया को छठा झटका केएल राहुल के रूप में लगा। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया। भारत का स्कोर 23.5 ओवर के बाद 81/ 6 है।

15:50 (IST) 14 Jul 2025
इंग्लैंड को पांचवीं सफलता

इंग्लैंड ने भारत को पांचवां झटका दे दिया है। ऋषभ पंत जोफ्रा आर्चर के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो गए हैं। भारतीय टीम फिलहाल मुश्किल में है। टीम इंडिया का स्कोर 21 ओवर के बाद 72/5 है। क्रीज पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं।

15:31 (IST) 14 Jul 2025
पांचवें दिन का खेल शुरू

पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। ऋषभ पंत और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है और बेन स्टोक्स पहला ओवर डाल रहे हैं।

15:00 (IST) 14 Jul 2025
इंग्लैंड के लिए विकेट जरूरी

इंग्लैंड की कोशिश पहले एक घंटे में पंत या राहुल में से किसी एक का विकेट झटकने की होगी। अगर यह दोनों क्रीज पर सेट हो गए, तो इंग्लिश टीम के जीत के अरमानों पर पानी फिर सकता है।

14:26 (IST) 14 Jul 2025
राहुल के भरोसे टीम इंडिया

केएल राहुल 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह पहले सेशन में कैसा खेलेंगे इस पर ही मैच का नतीजा निर्भर करेगा। ऋषभ पंत का बल्ला चला तो टीम इंडिया की सीरीज में 2-1 की बढ़त पक्की समझ लीजिए।

13:33 (IST) 14 Jul 2025
रोमांचक मोड़ पर खड़ा लॉर्ड्स टेस्ट

भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ है। जीत के लिए टीम इंडिया को अभी 135 और बनाने हैं। वहीं, भारतीय टीम सिर्फ 58 के स्कोर पर अपने 4 बड़े विकेट गंवा चुकी है। यह मैच अभी किसी के भी पक्ष में जा सकता है।

First published on: Jul 14, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें