IND vs AUS, Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा वनडे मैच देखने को मिलेगा. तीन मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. इस मैच में बारिश का साया रहा और इसी वजह से मात्र 26-26 ओवरों का खेल हो पाया. बारिश ने टीम इंडिया का खेल बिगाड़ दिया था और अब एडिलेड के भी मौसम पर सभी की नजर होने वाली है. टीम इंडिया दूसरा वनडे जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी.
कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम?
टीम इंडिया के लिए एडिलेड में होने वाला वनडे मैच काफी अहम रहने वाला है. इस मुकाबले में बारिश होने के चांस थोड़े कम है. पर्थ में भारी बारिश हुई थी लेकिन एडिलेड में स्थिति उतनी खराब नहीं होगी. बता दें कि 23 अक्टूबर को 10-20 प्रतिशत वर्षा होने के चांस हैं. पूरे दिन आसमान बादलों से भरा रह सकता है लेकिन भारी बारिश होने की संभावना कम है.
बीच-बीच में थोड़ी-थोड़ी बारिश हो सकती है. अमूमन जब लगातार खेल रुकता रहता है, तो खिलाड़ियों का मोमेंटम खराब हो जाता है. अगर टीम इंडिया मैच में अच्छी स्थिति में रही और कुछ समय के लिए ही बारिश हो गई, तो खिलाड़ियों को ब्रेक लेना पड़ेगा. इससे उनका ध्यान भटक सकता है. ऐसे में बारिश की हल्की सी भी संभावना टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है. हालांकि, पिछले मैच की तरह शायद यहां ओवर कम नहीं होंगे.
𝐆𝐚𝐦𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐞𝐬 🔛#TeamIndia players grinding it out in Adelaide ahead of the 2️⃣nd #AUSvIND ODI 💪 pic.twitter.com/IhAs5IeUEI
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) October 21, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित-विराट को मिली चेतावनी! ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ये चीज बढ़ाएगी टेंशन, दिग्गज ने दिखाया रास्ता
टीम इंडिया का एडिलेड में जबरदस्त रिकॉर्ड
एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे में टीम इंडिया पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरने वाली है. बता दें कि एडिलेड में हुए पिछले 5 वनडे में भारत को एक भी हार नहीं मिली है. चार बार टीम इंडिया की जीत हुई है और एक मुकाबला टाई हुआ था. सालों से एडिलेड में टीम इंडिया वनडे मैच नहीं हारी है और वो 23 अक्टूबर को जीत दर्ज करते हुए अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे. अभी ऑस्ट्रेलिया 1-0 से सीरीज में आगे है और टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी, ताकि तीसरे वनडे द्वारा पता चले कि श्रृंखला किसके नाम होगी.
🏟️ 𝐅𝐨𝐫𝐭𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐚𝐰𝐚𝐲 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐡𝐨𝐦𝐞 🏟️
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 22, 2025
🚨𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 are unbeaten in their 𝐥𝐚𝐬𝐭 𝐟𝐢𝐯𝐞 ODIs at the 𝐀𝐝𝐞𝐥𝐚𝐢𝐝𝐞 𝐎𝐯𝐚𝐥
They have four wins and one tie – against Sri Lanka in a tri-series back in 2012 👏 pic.twitter.com/UAytJVLRk1
ये भी पढ़ें:- ‘2027 वर्ल्ड कप तक समय बर्बाद…’, विराट कोहली को लेकर रिकी पोंटिंग के बयान ने उड़ाए होश










