---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए खत्म हुआ कोहली का ‘हौव्वा’! आंकड़े दे रहे गवाही, क्रिकेट में विराट युग का अंत?

Virat Kohli Poor Performance vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक समय पर विराट कोहली अपने बल्ले से जादू बिखेरते थे. हालांकि, अब विराट के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए कोहली का हौव्वा खत्म हो गया है और इस बात की गवाही आंकड़े देते हैं. पिछले दो साल में कोहली का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध प्रदर्शन भूलने लायक रहा है. मौजूदा सीरीज में भी वो दो बार शून्य पर आउट हुए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 24, 2025 11:46
Virat Kohli Poor Performance vs AUS
क्यों खत्म हुआ कोहली का ‘हौव्वा’?

Virat Kohli Record vs Australia Last Two Years: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय वनडे सीरीज चल रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की इस श्रृंखला द्वारा वनडे में टीम इंडिया के लिए महीनों बाद वापसी हुई है. अब तक दो मैच हो चुके हैं और दोनों में कोहली शून्य पर आउट हुए हैं. तीन मैचों की इस सीरीज में कोहली का अब तक खाता तक नहीं खुला है. इसी बीच अब विराट को लेकर हैरान करने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर साफ पता चल रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका हौव्वा खत्म हो गया है.

विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंकड़े

कोहली एक समय पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे. हालांकि, मार्च 2023 के बाद से विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट मिलाकर औसत मात्र 23.92 का है. पिछले एक साल में ये औसत गिरकर 19 का हो गया है. बता दें कि कोहली ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे खेले और इसमें उनका औसत 29.66 का था. पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 9 पारियों में कोहली ने 23.75 के औसत से रन बनाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में क्यों संन्यास ले सकते हैं विराट कोहली? ये 5 कारण उड़ा देंगे होश!

---विज्ञापन---

विराट कोहली का जनवरी 2024 के बाद प्रदर्शन

ऐसा लग रहा है कि कोहली के विराट युग का अंत हो गया है. जनवरी 2024 के बाद से कोहली के सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट, टी20 और वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात करें, तो ये निराशाजनक रहा है. 2024 की शुरुआत से अब तक कोहली का कुल औसत 23.82 का रहा है. विराट का टेस्ट में 23.15, वनडे में 30.27 और टी20 में 18 का औसत है. साफ तौर पर कोहली के लिए पिछला कुछ समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भूलने लायक रहा है.

सिडनी में कोहली पर रहेगा दबाव

BCCI की एक रिपोर्ट में साफ हो गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर रहेगा. एडिलेड वनडे में रोहित शर्मा ने 73 रन की पारी खेली. हालांकि, कोहली पर्थ और एडिलेड वनडे में शून्य पर ही आउट हो गए. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अगला एकदिवसीय मैच होने वाला है और इसमें कोहली पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा. विराट चाहेंगे कि वो सीरीज खत्म होने से पहले अपनी छाप छोड़ने में सफल हो.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मैच विनर को बाहर करके गंभीर-गिल ने किया बड़ा ‘ब्लंडर’! सीरीज हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

First published on: Oct 24, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.