IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर भारतीय टीम 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. रोहित ने बैक टू बैक मैचों में 50+ ठोक कर सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है. इसी के साथ सिडनी में एक बार फिर से हिटमैन का तहलका देखने को मिला है. रोहित ने सिडनी में एक और शतक जड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने खेली एक और धमाकेदार पारी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित जब पर्थ में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो कुछ ने प्लेइंग 11 में उनकी जगह को लेकर ही सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. जिसका जवाब देते हुए हिटमैन ने एडिलेड में 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसके बाद सिडनी में भी रोहित ने कमाल का प्रदर्शन किया है. हिटमैन इस पारी में पहली ही गेंद से सेट नजर आए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज को निशाना बनाया और रनों की बारिश की दी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक और धमाकेदार शतक जड़कर करारा जवाब दिया. हिटमैन ने इस मैदान पर दूसरा शतक ठोका है.
💯 for the HITMAN! 💥
— AB (@ABINASHSAM91591) October 25, 2025
Rohit Sharma brings up a magnificent century against Australia in the 3rd ODI at Sydney!
Class, timing & domination — that’s RO-HIT for you! 🇮🇳#RohitSharma #Hitman #INDvAUS#KingKohli #INDvAUS#ViratKohli #RohitSharma #INDvsAUS #AUSvsIND #Hitman #Hundred pic.twitter.com/jwQiw4Y6Sd
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने सिडनी में रच दिया इतिहास, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ बन गए नंबर 1
सिडनी में शानदार है हिटमैन का रिकॉर्ड
आज से पहले रोहित शर्मा ने सिडनी में 5 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 66.6 की औसत से 333 रन बनाए थे. जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल था. इस पारी में भी शतक जड़कर इस रिकॉर्ड को हिटमैन ने और बेहतर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने सबसे ज्यादा 6 शतक जड़े हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली के 5 शतक हैं. रोहित ने आज अपने वनडे करियर का 33वां वनडे शतक ठोका है. हिटमैन ने ओवरऑल 50 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन का ये 9वां शतक है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में रोहित शर्मा ने लगाया खास ‘शतक’, अपने नाम किया ये बड़ा कीर्तिमान










