---विज्ञापन---

Womens World Cup: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच रद्द होने से बदला पॉइंट्स टेबल का हाल, टीम इंडिया के लिए बढ़ी टेंशन

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में 18 अक्टूबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा. मैच के बाद अंक तालिका में भी बड़ा बदलाव हुआ. भारतीय टीम की टेंशन बढ़ चुकी है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब भारत और न्यूजीलैंड में कड़ी टक्कर है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 18, 2025 22:33

Womens World Cup Points Table: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में 18 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान ने 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए थे. इसके बाद मैच में बारिश ने खलल डाली. अंपायर्स ने घंटों इंतजार किया और अंत में मुकाबला ड्रॉ हो गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गए.

मुकाबला रद्द होने के बाद बदल गया अंक तालिका का हाल

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को 1-1 अंक मिला. इसी के साथ न्यूजीलैंड 4 अंक के साथ पांचवें नंबर पर बरकरार है. इस समय ऑस्ट्रेलिया 9 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड 7 अंक के साथ है. वहीं चौथे नंबर पर भारत 4 अंक तो न्यूजीलैंड भी 4 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है.

---विज्ञापन---

भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच 19 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत और न्यूजीलैंड को संघर्ष करना पड़ेगा. कुल मिलाकर भारत के लिए अब टेंशन बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ मचाया कहर, 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब 

---विज्ञापन---

ICC महिला विश्व कप 2025 अंक तालिका

टीममैचजीतेहारेटाईबिना परिणाम (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)
ऑस्ट्रेलिया महिला (Q)540019+1.818
दक्षिण अफ्रीका महिला (Q)541008-0.440
इंग्लैंड महिला430017+1.864
भारत महिला422004+0.682
न्यूज़ीलैंड महिला512024-0.245
बांग्लादेश महिला514002-0.676
श्रीलंका महिला503022-1.564
पाकिस्तान महिला503022-1.887

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय 

First published on: Oct 18, 2025 10:33 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.